फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS

PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के साथ दो दिग्गज खिलाड़ियों कप्तान मिस्बाह उल हक और यूनुस खान को यादगार विदाई दी।

Farha.fatimaएजेंसी, रोसेयू Tue, 16 May 2017 11:29 AM

PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS

PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS1 / 3

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के साथ दो दिग्गज खिलाड़ियों कप्तान मिस्बाह उल हक और यूनुस खान को यादगार विदाई दी। मैच के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को 304 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान वेस्टेंडीज टीम दूसरी पारी में 202 रन पर सिमट गई। 

पहली पारी में 376 और दूसरी पारी में आठ विकेट पर 174 रन बनाने वाली पाक टीम ने यह मैच 101 रन से जीता। हालांकि मैच के एक ओवर शेष रहते हुए वेस्टेंडीज ड्रॉ के करीब थी लेकिन यासिर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज शैनन गैबरिएल (4) को 96वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर टीम को जीत दिला दी। 

यासिर का पंच: पाक टीम के लिए दूसरी पारी में स्पिनर यासिर शाह ने पांच विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। मीडियम पेसर हसन अली ने भी तीन विकेट चटकाए। सुबह वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी सात रन पर एक विकेट से आगे बढ़ाई। मेजबान टीम की ओर से रोस्टन चेज ने 239 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के के साथ 101 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में भी 69 रन की पारी खेली थी। वह मैन ऑफ द मैच बने।

आगे की स्लाइड में पढ़ें, मिस्बाह उल हक और यूनुस खान के खेल के आंकड़ें और देखें मैच की यादगार तस्वीरें...

PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS

 PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS2 / 3

मिस्बाह उल हक, उम्र: 42 साल

-75 टेस्ट में 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए
-10 शतक व 39 पचासे इस दौरान मिस्बाह ने जड़े
-56 टेस्ट में कप्तानी की। 26 जीते,19 हारे, 11 ड्रॉ रहे

Younis Khan

 

 

PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS

 PAKvsWI: पाक ने सीरीज जीत मिस्बाह-यूनुस को दी यादगार विदाई, देखें PICS3 / 3

यूनुस खान, उम्र: 39 साल

-10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पाक के पहले खिलाड़ी
-118टेस्ट में 10,099 रन 52.5 की औसत से
-34शतक व 33 पचासे टेस्ट में लगाए

Misbah ul Haq and Younis Khan

साथियों ने कंधे पर बिठाया: जीत के बाद पाक खिलाड़ियों ने मिस्बाह और यूनुस को कंधों पर बैठा लिया और पूरे मैदान का चक्कर लगाया। पाक कप्तान मिस्बाह ने यादगार मोड़ पर करियर की समाप्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वह इससे बेहतर कुछ और नहीं मांग सकते थे। उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगाकर गेंदबाजी की। वे मेरे और यूनुस के लिए मेहनत कर रहे थे। कई बार तो हम परेशान हो गये थे क्योंकि रन जा रहे थे और विकेट नहीं मिल रहे थे। हालांकि हमने कई मौके भी गंवा दिए, लेकिन ऐसे मैच में जीत मिलने का अपना ही मजा होता है। मैं करियर की इस तरह समाप्ति करके खुश हूं। वेस्टइंडीज के रोसेयू में रविवार को यूनुस और मिस्बाह को इस तरह यादगार विदाई मिली।