PAK vs WI: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बनाया रनों का पहाड़, विराट कोहली और क्रिस गेल का वहां तक पहुंचना मुश्किल
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने शानदार प्रदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ...

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने शानदार प्रदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बरकरार रखा। उन्होंने सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रनों की एक और विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर रिजवान ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1200 रन पूरे कर लिए हैं।
No stopping Mohammad Rizwan 🔥
— ICC (@ICC) December 13, 2021
He brings up his 11th T20I fifty of the year!
Watch #PAKvWI on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in selected regions) 📺
📝 https://t.co/CzFuZiYxoo pic.twitter.com/jme8LFPlAO
रिजवान ने ये रन 1200 रन 27 मैचों की 24 पारियों में पूर किए हैं। उनके अब इस साल 1201 रन हो गए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.26 का रहा है। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 75.06 की औसत से ये रन बनाए हैं। रिजवान के इस साल टी20 इंटरनेशनल में अबतक 11 अर्धशतक और एक शतक है। उनके इस प्रदर्शन के चलते वह 2021 में बेस्ट बल्लेबाज माने जा रहे हैं। रिजवान ने इस साल नाबाद 104 रन की सबसे बेस्ट पारी खेली है। इस दौरान वे 105 चौके और 38 छक्के लगा चुके हैं। वे एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Crucial breakthrough for West Indies!
— ICC (@ICC) December 13, 2021
Romario Shepherd gets his second wicket as Mohammad Rizwan walks back for a brilliant 78 👏
Watch #PAKvWI on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in selected regions) 📺
📝 https://t.co/CzFuZiYxoo pic.twitter.com/ix9n6qEcbq
Mohammad Nawaz's stunning 10-ball 30* and fifties from Mohammad Rizwan and Haider Ali propel Pakistan to 200/6 💥
— ICC (@ICC) December 13, 2021
Can West Indies chase it down? 👀
Watch #PAKvWI on https://t.co/CPDKNx77KV (in selected regions) 📺
📝 https://t.co/CzFuZiGVZO pic.twitter.com/rM4z1Gge5a
रिजवान के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में उनकी 12वीं फिफ्टी है। वे अपने टी20 करियर में अबतक 135 पारियों में 39 की औसत से 3862 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और 27 अर्धशतक है। उनके अबतक 101 छक्के भी है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पाक बल्लेबाज रिजवान के आसपास भी नहीं हैं। कोहली और गेल एक साल में टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। कोहली ने 2016 में सबसे अधिक 641 रन बनाए थे जबकि गेल तो इसके आधे रन भी नहीं बना पाए हैं।
