फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी पर अजहर अली बोले, यह एक इमोशनल पल है

पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी पर अजहर अली बोले, यह एक इमोशनल पल है

Pakistan vs Sri Lanka, 1st Test at Rawalpindi: पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कि देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी भावनात्मक लम्हा है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम...

पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी पर अजहर अली बोले, यह एक इमोशनल पल है
एजेंसी,रावलपिंडीTue, 10 Dec 2019 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

Pakistan vs Sri Lanka, 1st Test at Rawalpindi: पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कि देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी भावनात्मक लम्हा है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम बुधवार (11 दिसंबर) से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने को तत्पर है। पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज के साथ 10 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।

वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है और टीम ने तब से अपने अधिकांश घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच तटस्थ स्थानों पर खेले हैं।

अजहर ने संवाददाताओं से कहा, ''टेस्ट सीरीज को लेकर सभी खिलाड़ी भावुक हैं। अपने घरेलू मैदानों पर लौटना शानदार है और उम्मीद करता हूं कि अब पाकिस्तान में नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट होगा।''

PAKvsSL:  पाकिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन, जानें रावलपिंडी के मौसम का हाल

चोटिल पाक खिलाड़ी हसन अली ने किया रैंप वॉक, हुए बुरी तरह ट्रोल

अजहर ने स्वीकार किया कि यह सीरीज उनकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। टीम को ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, ''हम ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह हारे वह अस्वीकार्य है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीजएं हमारे लिए मुश्किल रहीं। हमें पता है कि यह सीरीज हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें