स्टंप माइक में रिकाॅर्ड हुई मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह की मजेदार बातचीत, सोशल मीडिया पर वायरल- देखें VIDEO
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। जहां वह इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद सीरीज में वापसी को बेताब पाकिस्तान क्रिकेट टीम...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। जहां वह इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद सीरीज में वापसी को बेताब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच का पहला दिन बहुत अच्छा नहीं रहा। पूरी टीम 297 रनों पर ढेर हो गई। लेकिन पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान अब्बास और नसीम की आपस में की गई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पाकिस्तान की पारी के 82वें ओवर के दौरान अब्बास और नसीम आखिरी विकेट के रूप में क्रीज पर मौजूद थे। नसीम ने अब्बास को समझाते हुए कहा, 'अब्बास भाई, आपको पता है सारी जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर है ......सिंगल कर लें वरना डांट पड़ जाएगी।' दोनों खिलाड़ियों की बातचीत स्टंप माइक में रिकाॅर्ड हो गई और देखते-देखते ही सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने लगा। हालांकि दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के टोटल में सिर्फ 4 रन ही और जोड़ पाए।
The conversation between Abbas and Naseem Shah 😀
I love it❤😂#NZvPAK #PAKvNZ #Pakistan pic.twitter.com/7uhbijkF2E
— RaNa BilaL (@AB18PK) January 3, 2021
क्या है मैच रिपोर्ट
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए। अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे जैमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 69 रन देकर पांच विकेट लिए। न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग के फैसले के बाद जैमीसन ने सुबह के सेशन में तीन ओवर के अंदर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया था।
इसके बाद अजहर और कप्तान मोहम्मद रिजवान (61) ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारा। जैमीसन ने दूसरे सेशन में रिजवान को आउट करके अपना चौथा विकेट लिया जबकि अंतिम सेशन में फहीम अशरफ (48) का विकेट लेकर तीसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। अजहर अली ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अपने 18वें शतक से चूक गए। टिम साउथी ने शान मसूद (शून्य) को तीसरे ओवर में आउट कर दिया जिसके बाद अजहर ने क्रीज पर उतरकर पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।