फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK महिला एंकर को बाबर आजम ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- हद में रहो

PAK महिला एंकर को बाबर आजम ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- हद में रहो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक ठोका। आजम ने 263 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 127 रन बनाए। आजम की...

PAK महिला एंकर को बाबर आजम ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- हद में रहो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दुबईMon, 26 Nov 2018 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक ठोका। आजम ने 263 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 127 रन बनाए। आजम की इस पारी की खूब तारीफ हो रही है। इस पारी पर पाकिस्तान की एक महिला स्पोर्ट्स एंकर ने ट्वीट में ऐसा कुछ लिखा, जो आजम को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

एंकर जैनब अब्बास ने ट्वीट में लिखा, 'अच्छा खेले आप बाबर आजम। अच्छा लगा जिस तरह से साथी खिलाड़ी मिकी ऑर्थर के 'बेटे' को बधाई देने गए।' जैनब के इस ट्वीट पर बाबर आजम को गुस्सा आ गया। उन्होंने ट्विटर पर ही जैनब को अपनी हद में रहने की सलाह दे डाली। आजम ने लिखा, 'जो कहो उससे पहले सोचो क्या बोल रहे हो। अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो।'

ind vs aus: मैन ऑफ द सीरीज बने 'गब्बर' शिखर धवन, WWE अंदाज में लिया अवॉर्ड

ind vs aus: पहले टी20 मैच के बाद हार्दिक ने उड़ाया था कुणाल का मजाक

बाबर आजम और हैरिस सोहैल की सेंचुरी के दम पर पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 418 रनों पर पारी घोषित की। दोनों की सेंचुरी के दम पर फिलहाल पाकिस्तान टीम मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान ने इसके बाद न्यूजीलैंड को 90 रन पर ऑलआउट करके फॉलोऑन पर मजबूर किया।अबूधाबी टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें