फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs PAK: भारत पर धमाकेदार जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं मना जश्न, बाबर आजम बोले- बस यह काम नहीं करना है- VIDEO

IND vs PAK: भारत पर धमाकेदार जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं मना जश्न, बाबर आजम बोले- बस यह काम नहीं करना है- VIDEO

वर्ल्ड कप में भारत से कभी ना जीतने के शर्मनाक रिकॉर्ड को पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चकनाचूर कर दिया। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के टॉप क्लास...

IND vs PAK: भारत पर धमाकेदार जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं मना जश्न, बाबर आजम बोले- बस यह काम नहीं करना है- VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Oct 2021 10:55 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड कप में भारत से कभी ना जीतने के शर्मनाक रिकॉर्ड को पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चकनाचूर कर दिया। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के टॉप क्लास बैटिंग के आगे विराट कोहली की सेना ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। पाकिस्तान के लिए यह जीत काफी यादगार है और कप्तान बाबर आजम  ने वो कर दिखाया, जो पिछले 29 साल में नहीं हो सका था। हालांकि, टीम इंडिया पर मिली 10 विकेट की बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जश्न नहीं मना और कैप्टन बाबर आजम ने खिलाड़ियों को पुरानी गलती ना दोहराने की सलाह दी। 

 

'पाकिस्तान क्रिकेट' द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में भारत के खिलाफ जीत के बाद बाबर ने टीम को स्पिच देते हुए सबसे पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और इसे पूरी टीम की जीत बताया। पाकिस्तान के कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा कि वह इस जीत को एन्जॉय करें, लेकिन यह बात ना भूले कि यह महज अभी शुरुआत है और टीम का लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप को जीतना है। बाबर ने अपनी टीम के प्लेयर्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह इस जीत को सिर पर ना चढ़ने दें और आने वाले मैचों के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान टीम अगले मुकाबले में हार जाती है और इस बार यह काम नहीं करना है। 

IND vs PAK: फिर उजागर हुई रोहित की बड़ी कमजोरी, टी-20 में जारी रहा पाकिस्तान के खिलाफ खराब रिकॉर्ड

भारत से मिले 152 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवर में हासिल किया। बाबर आजम 68 और मोहम्मद रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद लौटे। गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने कहर बरपाया और केएल राहुल, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का विकेट हासिल किया। टीम इंडिया की ओर से विराट ने सबसे अधिक 57 रन बनाए और वह टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आउट हुए। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने हार के साथ अपने अभियान का आगाज किया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें