फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजुनैद खान ने बताया कैसे भारत के खिलाफ खेलने से निखर सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम

जुनैद खान ने बताया कैसे भारत के खिलाफ खेलने से निखर सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों का असर क्रिकेट पर...

जुनैद खान ने बताया कैसे भारत के खिलाफ खेलने से निखर सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Mon, 12 Jul 2021 12:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान का मानना है कि अगर उनकी टीम को बड़े मैचों के लिए तैयार होना है, तो इसके लिए भारत के साथ क्रिकेट खेलना जरूरी है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब बस आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। पाकिस्तान टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर, जहां उसे पहले दो वनडे इंटरनेशनल मैचों हार झेलनी पड़ी है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस इंग्लिश टीम में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो पहली इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं।

 

क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान जुनैद खान ने कहा, 'अगर आप बड़े मैचों का दबाव झेलना चाहते हैं और खुद को निखारना चाहते हैं तो आप भारत के खिलाफ खेलें। दोनों टीमों पर एक तरह का ही दबाव होता है। मुझे लगता है कि इन दोनों देशों के बीच हमेशा मैच होते रहने चाहिए। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए, मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं 2012-13 के भारत दौरे पर आया, मैंने यहां काफी कुछ सीखा। मैंने सीखा कि दबाव को कैसे झेलना है। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर से शुरू होती है तो दोनों मुल्कों के लोगों को खुशी होगी।'

 

जुनैद का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी शानदार है। बाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज से भारत के खिलाफ खेले 6 मैचों में 20.44 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। इनमें से 8 विकेट 2012-13 की सीरीज में आए थे, और उस सीरीज में उनका औसत 12.37 का था। गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान ने उस सीरीज को 2-1 से जीता था। इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 76 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.23 की औसत से 110 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2019 से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, इसके बाद से उनकी टीम में जगह नहीं बन पाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें