क्रिकेट में पाकिस्तान की फजीहत, बांग्लादेश से 2 बार हारे ब्रॉन्ज मेडल मैच
पाकिस्तान को एशियन गेम्स 2023 में ब्रॉन्ज मेडल मैच में बांग्लादेश के हाथों एक बार नहीं बल्कि दो बार हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, पुरुषों से पहले उनकी महिला टीम भी बांग्लादेश से हारी थी।

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में धमाल मचा रही है, वहीं पाकिस्तान टीम की लगातार फजीहत हो रही है। भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया था, वहीं मेंस टीम भी गोल्ड मेडल की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी है। बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करें वह ना तो वुमेंस क्रिकेट में पदक जीत पाई और ना ही मेंस क्रिकेट में। जी हां, और दोनों ही बार पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों बेइज्जती झेलनी पड़ी।
पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच बांग्लादेश के खिलाफ था, जहां उन्हें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 64 ही रन बोर्ड पर लागने में कामयाब रही थी। इस स्कोर को 18.2 ओवर में हासिल कर बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच पर कब्जा जमाया था।
वहीं बात पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम की करें तो महिला टीम की तरह वह भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई और इस बार भी उनका सामना बांग्लादेश से ब्रॉन्ज मेडल मैच में हुआ। पाकिस्तान ने बारिश से बाधिक इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 48 रन बोर्ड पर लगाए। DLS के चलते बांग्लादेश को जीत के लिए इतने ही ओवर में 65 रनों का लक्ष्य मिला।
पहले चार ओवर तक तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से यह मैच जीत जाएगा क्योंकि आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रनों की दरकार थी। मगर सुफियान मुकीम की पहली 4 गेंदों पर यासिर अली ने 16 रन ठोक मैच ही पलट दिया। हालांकि वह 5वीं गेंद पर आउट हो गए और मैच फिर फंस गया। अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और रकीबुल हसन ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस तरह एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों दो बार हार मिली और मेंस और वुमेंस टीम को खाली हाथ घर लौटना पड़ा।