Hindi News क्रिकेटT20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम घोषित, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम घोषित, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
सरफराज अहमद, मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और इफ्तिखार अहमद काे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में रखा गया है। हालांकि अंतिम फुल स्क्वॉड का चयन इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैचों की सीरीज के बाद किया जाएगा

Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 14 Sep 2022 09:38 PM
इस खबर को सुनें
0:00
/
ऐप पर पढ़ें
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी को भी शामिल किया गया, जोकि चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मसूद को भी टीम में मौका दिया गया है।
सैमसन काे T20 WC टीम में शामिल नहीं करने पर दी विरोध प्रदर्शन की धमकी
वहीं, सरफराज अहमद, मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और इफ्तिखार अहमद काे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में रखा गया है। हालांकि पीसीबी ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतिम फुल स्क्वॉड का चयन इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैचों की सीरीज के बाद किया जाएगा।
