ICC ODI Rankings में पाकिस्तान ने भारत को छोड़ा पीछे, वेस्टइंडीज का किया था क्लीन स्वीप
ICC ODI Rankings में अब भारतीय टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है, जबकि पाकिस्तान की टीम ने हाल ही समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए भारत को पीछे छोड़ दिया है।
इस खबर को सुनें
ICC ODI Rankings में भारतीय टीम का लगातार जलवा देखने को मिलता था और टीम टॉप 3 में रहती थी, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई है। पाकिस्तान की टीम ने भारत को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर की कुर्सी अपने नाम की है। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की टीम 102 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप ने उन्हें 106 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर पहुंचा दिया। वहीं, भारतीय टीम 105 रेटिंग प्वाइंट्स के बाद अब पांचवें स्थान पर है। इस साल भारत ने सिर्फ तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और उन तीनों ही मैचों में टीम को हार मिली थी।
IPL के डिजिटल मीडिया राइट्स 20 हजार 500 करोड़ रुपये में बिके, दो अलग-अलग दिखेगा टूर्नामेंट
ICC ODI Team Rankings में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड का कब्जा है, जिसके खाते में 125 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके खाते में 124 अंक हैं और तीसरे स्थान पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया के खाते में 107 अंक हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने पर होंगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 14 जून से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम के पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा।