वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम की जर्सी लॉन्च, जानिए क्यों मोटे अक्षरों में लिखा है INDIA का नाम
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम की जर्सी लॉन्च हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को नई जर्सी का अनावरण किया। इस जर्सी पर मोटे अक्षरों में INDIA का नाम लिखा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने सोमवार 28 अगस्त को पाकिस्तान टीम की नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। पाकिस्तान की ये जर्सी वही गहरे हरे रंग की है, जो पाकिस्तान की जर्सी का पारंपरिक रंग है। पाकिस्तान की टीम ये जर्सी भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पहनकर खेलेगी। इस जर्सी पर मोटे अक्षरों में INDIA नाम क्यों लिखा हुआ है, इसके पीछे का कारण भी आप जान लीजिए।
पीसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस जर्सी की तस्वीरों को शेयर किया है। पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में स्टार नेशन जर्सी 23 का अनावरण किया। एक्स पर पोस्ट की गई इस जर्सी पर देखा जा सकता है कि जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा हुआ है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि भारत में वर्ल्ड कप खेला जाएगा तो नियमों के अनुसार वर्ल्ड कप के लोगो के साथ इंडिया का नाम और ईयर लिखना जरूरी है।

बता दें कि भारतीय टीम भी एशिया कप 2023 में पाकिस्तान लिखी हुई जर्सी को पहनेगी, क्योंकि एशिया कप के इस सीजन के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर दाहिने हाथ के सीने पर हमें एशिया कप के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम और ईयर लिखा मिलेगा। वहीं, अगर पाकिस्तान की इस जर्सी की बात करें तो पीसीबी के लोगो के साथ-साथ पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया है।
