फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCWC 2019: पाक कोच का दावा, भारत से हार के बाद करना चाहता था सुसाइड

CWC 2019: पाक कोच का दावा, भारत से हार के बाद करना चाहता था सुसाइड

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने यह दावा किया है कि विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत से हार के बाद स्थिति बहुत निराशाजनक थी, वह बीच में ही मैच छोड़कर चले गए थे। इतना ही नहीं, मिकी आर्थर ने...

CWC 2019: पाक कोच का दावा, भारत से हार के बाद करना चाहता था सुसाइड
एएफपी,लंदनTue, 25 Jun 2019 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने यह दावा किया है कि विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत से हार के बाद स्थिति बहुत निराशाजनक थी, वह बीच में ही मैच छोड़कर चले गए थे। इतना ही नहीं, मिकी आर्थर ने कहा कि वह इस हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे। मैनचेस्टर में 16 जून को भारत ने पाकिस्तान को 89रनों से परास्त कर दिया था। इससे पाक फैन्स में जबरदस्त कुंठ पैदा हो गई थी। 

इस हार ने पाकिस्तान की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका दिया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को हरा कर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों की फिर से जीवित कर दिया।

36 साल पहले आज ही के दिन कपिल देव की टीम इंडिया बनी थी वर्ल्ड चैंपियन

कोच मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि भारत से हार ने उन्हें बुरी तरह निराश कर दिया था। उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को मैं आत्महत्या करना चाहता था। उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं जानता था कि यह केवल एक खराब परफॉर्मेंस है। यह सब इतनी जल्दी हुआ। आप एक मुकाबला हारते हैं और इसके बाद दूसरा... आखिर यह विश्व कप है। मीडिया एक हार पर आपको कठघरे में खड़ा करता है, पब्लिक की उम्मीदों को पूरा न कर पाने के चलते आप बचाव की मुद्रा में आ जाते हैं।' 

मिकी आर्थर का भावुक कमेंट यह बताता है कि वह अपने जॉब के प्रति कितने जुनूनी हैं, लेकिन कुछ फैन्स को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे हेड कोच के शब्दों ने पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की 2007 के विश्व कप में हुई स्वाभाविक मौत की याद दिला दी है।

पाक PM के सहायक ने सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान खान, ऐसे उड़ा मजाक 

पाकिस्तान ने आर्थर की उम्मीद को दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा कर जीवित रखा। अब पाकिस्तान को अपनी रनरेट बेहतर करने के लिए अगले तीनों मैच जीतने होंगे ताकि वह टॉप 4 में पहुंच सके। 

पाकिस्तान बुधवार को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। कोच आर्थर ने कहा, 'मैं अपने खिलाड़ियों से हमेशा कहता हूं यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें