बाबर आजम ने जीता आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ मंथ का अवॉर्ड, तीसरी बार नाम की यह उपलब्धि
पाक कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर ने यह उपलब्धि तीसरी बार अपने नाम की है। अगस्त 2023 में 4 पारियों में 64 के औसत से 264 रन बनाए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बाबर आजम ने एक बार फिर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम को अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए अगस्त 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता।
इसके अलावा बाबर आजम के बल्ले से अगस्त 2023 में 4 पारियों में 64 के औसत से 264 रन बनाए। इस दौरान बाबर ने 2 अर्धशतक और एक शतकीय पारी भी खेली। इतना ही नहीं बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त महीने में ही 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए बाबर के अलावा शादाब खान और निकोलस पूरन भी नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में शामिल थे।
तीसरी बार किया नाम
बता दें कि बाबर ने अपने करियर में तीसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर ने विश्व के नंबर वन बल्लेबाज ने खेल के 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम रखा। बाबर के ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में 882 अंक है।
मालूम हो कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को इससे पहले अप्रैल 2021 और मार्च 2022 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया था। बाबर ने इस अवार्ड को जीतने के बाद खुशी जताते हुए आईसीसी को दिए अपने बयान में कहा कि पिछला महीना मेरी टीम और मेरे लिए काफी शानदार रहा।
फॉर्म से खुश हैं बाबर
एशिया कप में पाकिस्तान दर्शकों के सामने खेलना काफी शानदार था और मैं इसमें 150 का स्कोर करने में भी कामयाब हुआ। मैं इस फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करूंगा क्योंकि अभी एशिया कप चल रहा है और इसके बाद वनडे वर्ल्ड भी शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है। हालांकि भारत के खिलाफ बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा था।
बाबर का वनडे करियर
बाबर आजम के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक कुल 107 वनडे मैचों में 58.48 की औसत और 89.16 की स्ट्राइक रेट से 5380 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर ने 19 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।
