फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK VS BAN: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम किया टी-20 का ये रिकॉर्ड

PAK VS BAN: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम किया टी-20 का ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भले ही उनका बल्ला नहीं चला। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा...

PAK VS BAN: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम किया टी-20 का ये रिकॉर्ड
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 21 Nov 2021 04:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भले ही उनका बल्ला नहीं चला। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में वो एक रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में  2515 रन बनाए हैं। 

बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं। उनके नाम 119 मैचों में 2514 रन हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शोएब मलिक है उन्होंने 124 मैचों में 2423 रन बनाए हैं। बाबर आजम की कप्तानी में हाल ही में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड क में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था। पाकिस्तान की टीम बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे अधिक रन बनाए थे। उन्होंने 6 मैचों में 60.6 की औसत से 303 रन बनाए थे।

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर बताई अपनी पसंद, जानें स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस में से किसे किया सपोर्ट? 

उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में चार फिफ्टी जड़ी थी। नामीबिया के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 70 रन बनाए थे। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली है। बाग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। फखर जमां के 57 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें