फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान में 4 प्रांत को संभालने का बूता नहीं, कश्मीर क्या लेगा: अफरीदी

पाकिस्तान में 4 प्रांत को संभालने का बूता नहीं, कश्मीर क्या लेगा: अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश और वहां की नई सरकार के रुख के विपरीत बयान देते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीर पर कब्जा करना नहीं चाहता क्योंकि वह अपने चार प्रांतों को ही...

पाकिस्तान में 4 प्रांत को संभालने का बूता नहीं, कश्मीर क्या लेगा: अफरीदी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 15 Nov 2018 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश और वहां की नई सरकार के रुख के विपरीत बयान देते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीर पर कब्जा करना नहीं चाहता क्योंकि वह अपने चार प्रांतों को ही संभाल नहीं पा रहा है।

सोशल मीडिया में आये एक वीडियो के अनुसार अफरीदी ने ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है, पाकिस्तान में चार प्रांतों को संभाल पाने का ही बूता नहीं है।' उन्होंने कहा कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए। 

CHILDREN's DAY के खास मौके पर KKR ने शेयर की टीम के अहम स्पिनर्स की फोटो, पहचानें

गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इससे पहले भी कश्मीर पर बयान दे चुके हैं। अपने बयानों में अफरीदी अक्सर भारत की आलोचना करते हैं। लेकिन उनका जो वीडियो इस बार वायरल हो रहा है वह पाकिस्तान की किरकिरी कराने वाला है।

INDvAUS: जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच कब और कहां खेले जाने हैं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें