फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान में नहीं होगा IND vs ENG टेस्ट सीरीज का लाइव टेलिकास्ट

पाकिस्तान में नहीं होगा IND vs ENG टेस्ट सीरीज का लाइव टेलिकास्ट

पाकिस्तान कैबिनेट ने मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आने वाली क्रिकेट सीरीज के लाइव टेलिकास्ट के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को मंगलवार को ठुकरा...

पाकिस्तान में नहीं होगा IND vs ENG टेस्ट सीरीज का लाइव टेलिकास्ट
भाषा,कराचीTue, 08 Jun 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान कैबिनेट ने मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आने वाली क्रिकेट सीरीज के लाइव टेलिकास्ट के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को मंगलवार को ठुकरा दिया। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने सरकार से मैचों के टेलिकास्ट के लिए स्टार और सोनी से करार पर साइन का आग्रह किया था।

अश्लील ट्वीट्स के चलते ओली रॉबिन्सन पर लगे बैन पर खुलकर बोले जेम्स एंडरसन

फवाद ने कहा, 'कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है।' फवाद ने कहा कि इमरान खान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भारत के साथ रिश्ते 5 अगस्त 2019 की कार्यवाही को पलटने पर निर्भर करेंगे। वह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'जब तब उस कार्यवाही को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।'

श्रीलंका दौरे से पहले पत्नी धनश्री के साथ युजवेंद्र चहल ने शुरू किया वर्कआउट- देखें Video

फवाद ने कहा कि स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की सभी क्रिकेट इवेंट्स पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान में सीरीज का टेलिकास्ट नहीं किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य विदेशी कंपनियों से टेलिकास्ट अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले से पीटीवी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें