फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय बल्लेबाज, टीम को मिली 58 रनों की बड़ी हार

पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय बल्लेबाज, टीम को मिली 58 रनों की बड़ी हार

बदर मुनीर (50) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत को त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को 58 रन से हरा दिया। ढाका के बसुंधरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले मुकाबले में...

पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय बल्लेबाज, टीम को मिली 58 रनों की बड़ी हार
एजेंसी,ढाकाSun, 04 Apr 2021 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बदर मुनीर (50) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत को त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को 58 रन से हरा दिया। ढाका के बसुंधरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मैच के पहले ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया, लेकिन पाकिस्तानी टीम इसके बाद संभलकर निर्धारित 20 ओवर में 185 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही। बदर मुनीर ने अपने 50 रन मात्र 27 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे किए।

IPL 2021 में शतक या ट्रॉफी, क्या होगी विराट कोहली की चाहत, पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर वे नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाते रहे और भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन तक ही पहुंच सकी। पाकिस्तान की तरफ से अनीस जावेद ने 5.33 के इकॉनमी रेट से दो विकेट हासिल किए जबकि बदर मुनीर अपनी अर्धशतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने।

IPL 2021: मुंबई में कोरोना के केस बढ़ने के बाद भी BCCI नहीं चाहती दूसरी जगह मैच, जानें क्या है वजह

भारत का दूसरा मुकाबला रविवार को मेजबान बांग्लादेश से होगा। इसके बाद वह छह अप्रैल को फिर बांग्लादेश से और सात अप्रैल को भारत से भिड़ेगी। आठ अप्रैल को होने वाले फाइनल में सर्वश्रेष्ठ दो टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पीबीसीसी अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें