फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK vs WI, 1st T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंदा; मोहम्मद रिजवान, हैदर अली और शादाब का धमाकेदार प्रदर्शन

PAK vs WI, 1st T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंदा; मोहम्मद रिजवान, हैदर अली और शादाब का धमाकेदार प्रदर्शन

पाकिस्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 63 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में...

PAK vs WI, 1st T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंदा; मोहम्मद रिजवान, हैदर अली और शादाब का धमाकेदार प्रदर्शन
Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 13 Dec 2021 10:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 63 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस बड़ी जीत में मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया। 

पाकिस्तान की ओर से माेहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 और हैदर अली ने 39 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर में मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमियो शेफर्ड को दो सफलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत खराब रही और टीम ने 60 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से शाई होप ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 23 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने तीन और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने 4 विकेट चटकाए। 

मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन जारी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने शानदार प्रदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बरकरार रखा। उन्होंने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रनों की एक और विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर रिजवान ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1200 रन पूरे कर लिए हैं।

रिजवान ने ये रन 1200 रन 27 मैचों की 24 पारियों में पूर किए हैं। उनके अब इस साल 1201 रन हो गए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.26 का रहा है। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 75.06 की औसत से ये रन बनाए हैं। रिजवान के इस साल टी20 इंटरनेशनल में अबतक 11 अर्धशतक और एक शतक है। उनके इस प्रदर्शन के चलते वह 2021 में बेस्ट बल्लेबाज माने जा रहे हैं। रिजवान ने इस साल नाबाद 104 रन की सबसे बेस्ट पारी खेली है। इस दौरान वे 105 चौके और 38 छक्के लगा चुके हैं। वे एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें