PAK vs WI, 1st T20I: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंदा; मोहम्मद रिजवान, हैदर अली और शादाब का धमाकेदार प्रदर्शन
पाकिस्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 63 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में...

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 63 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस बड़ी जीत में मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान का शानदार प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया।
A resounding win for Pakistan over West Indies in T20I series opener at Karachi's National Stadium!
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 13, 2021
The Men in Green became the only side in international cricket to register 18 T20I wins in a calendar year 👏 #PAKvWI pic.twitter.com/AXIAEkWKq6
पाकिस्तान की ओर से माेहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 और हैदर अली ने 39 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर में मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमियो शेफर्ड को दो सफलता मिली।
Can we call Mohammad Wasim Jr. as 'WAZIRISTAN EXPRESS' ? 😄
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 13, 2021
The youngster is getting better day by day 👌#PAKvWI pic.twitter.com/P1AgxUbChe
Shadab Khan impresses once again as he bowled brilliantly in the middle-overs 🔥#WIvPAK pic.twitter.com/1DtVGLXl7X
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 13, 2021
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत खराब रही और टीम ने 60 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से शाई होप ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 23 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने तीन और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने 4 विकेट चटकाए।
Pakistan take the 1st T20I by 63 runs. #PAKvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/jBVRMiuXNL
— Windies Cricket (@windiescricket) December 13, 2021
मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन जारी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने शानदार प्रदर्शन को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बरकरार रखा। उन्होंने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रनों की एक और विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर रिजवान ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1200 रन पूरे कर लिए हैं।
Mohammad Rizwan departs after setting up a perfect platform for power-hitters at the backend 🙌
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 13, 2021
He stroked ten fours in his 52-ball knock
Follow live: https://t.co/R3KWeytTk3#PAKvWI pic.twitter.com/EtgQb4QseT
रिजवान ने ये रन 1200 रन 27 मैचों की 24 पारियों में पूर किए हैं। उनके अब इस साल 1201 रन हो गए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.26 का रहा है। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 75.06 की औसत से ये रन बनाए हैं। रिजवान के इस साल टी20 इंटरनेशनल में अबतक 11 अर्धशतक और एक शतक है। उनके इस प्रदर्शन के चलते वह 2021 में बेस्ट बल्लेबाज माने जा रहे हैं। रिजवान ने इस साल नाबाद 104 रन की सबसे बेस्ट पारी खेली है। इस दौरान वे 105 चौके और 38 छक्के लगा चुके हैं। वे एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
