फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK vs WI: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

PAK vs WI: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया है। रिजवान टी-20 में एक कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले...

PAK vs WI: पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 16 Dec 2021 09:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया है। रिजवान टी-20 में एक कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 208 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए 11 ओवर में चौका लगाकर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। रिजवान ने एक कैलेंडर वर्ष में 55 से अधिक की औसत से ये रन बनाए हैं। उन्होंने 45 पारियों में 130 की स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाए हैं।

रिजवान ने टी-20 में इस दौरान 18 फिफ्टी जड़ी है। रिजवान ने 2000 रन में से पाकिस्तान के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 1293* रन बनाए हैं। इससे पहले अक्टूबर में रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। रिजवान ने पहले एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल ने एक कैलेंडर वर्ष में 1665 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड उन्होंने वर्ल्ड कप में तोड़ा था।

भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने विराट कोहली पर साधा निशाना, बोले- प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का रखना चाहिए था ध्यान

रिजवान के सलामी जोड़दार और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक साल में सबसे अधिक टी20 रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस साल 1700 से अधिक रन बनाए हैं।  खबर लिखए जाने तक पाकिस्तान ने 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। रिजवान 74 रन बनाकर नाबाद हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें