पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच कराची नैशनल स्टेडियम में जारी है। मैच के पहले दिन 26 जनवरी को पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसा रनआउट किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के रैसी वनडर डसन को रिजवान ने जिस रनआउट पर पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसकी तुलना जोंटी रोड्स के रनआउट से की जा रही है।
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद AUS टेस्ट टीम में हुए बड़े बदलाव
Mohammad Rizwan doing @iMRizwanPak things ⚡️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 26, 2021
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/rvyBajG99F#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/o0OQY6eKnk
मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 220 रनों पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाज रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे। दोनों रनआउट में रिजवान ने का बड़ा हाथ रहा था। डसन के रनआउट के समय कप्ताब बाबर आजम ने थ्रो किया था, जिसे रिजवान ने तेजी से लपकते हुए डाइव लगाकर गिल्लियां बिखेर दी थीं। डसन 17 रन बनाकर आउट हुए।
INDvENG: जानिए दोनों टीमों को प्रैक्टिस के लिए मिलेंगे कितने दिन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जॉर्ज लिंडे 35 रन बनाकर दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने तीन, शाहीन शाह अफरीदी और नौमान अली ने दो-दो विकेट लिए।