फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK vs NZ : शतक से चूके पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कुर्सी पर मारा बैट, गुस्से में हवा में फेंका बल्ला, देखिए वीडियो

PAK vs NZ : शतक से चूके पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कुर्सी पर मारा बैट, गुस्से में हवा में फेंका बल्ला, देखिए वीडियो

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इमाम उल हक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन एक महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन 4 रन से शतक से चूकने के बाद वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके।

PAK vs NZ : शतक से चूके पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कुर्सी पर मारा बैट, गुस्से में हवा में फेंका बल्ला, देखिए वीडियो
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 03:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। कराची में हो रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने एक बार निराश किया। हालांकि इमाम उल हक और सरफराज अहमद के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 85 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान पारी की हार से बचने में सफल रहा। लेकिन इमाम उल हक मैच के पांचवें दिन सिर्फ 4 रन से अपने शतक से चूक गए। वह टीम को मजबूत स्थिति में ना पहुंचाने और शतक से चूकने पर आपे से बाहर हो गए और पवेलियन लौटते समय उन्होंने बैट को कुर्सी पर मारा और फिर गुस्से में हवा में फेंक दिया। 

पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत नौ विकेट पर 612 रन पर पारी समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 174 रन की बढ़त हासिल मिली। दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और जवाब में चौथे दिन पाकिस्तान ने दो विकेट 77 रन पर गंवा दिए थे। मैच के आखिरी दिन भी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, जिसमें कप्तान बाबर आजम का विकेट भी था। 

AUS vs SA: कैमरन ग्रीन ने शेयर की टूटी अंगुली का एक्सरे, इसके साथ खेल गए 157 गेंद

इसके बाद इमाम और सफराज ने पारी को संभाला, लेकिन सरफराज 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि इमाम उल हक 206 गेंद में 96 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की बढ़त 50 के पार पहुंच गई है। लेकिन अभी भी पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम को बढ़त को और ज्यादा पहुंचाना होगा, क्योंकि आखिरी दिन के खेल में अभी काफी ओवर बचे हुए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें