फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटकेविन पीटरसन की ये बात पाकिस्तान फैंस पचा नहीं पाएंगे, फाइनल से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

केविन पीटरसन की ये बात पाकिस्तान फैंस पचा नहीं पाएंगे, फाइनल से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाएगी और उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के एक आसान जीत की भविष्यवाणी की है।

केविन पीटरसन की ये बात पाकिस्तान फैंस पचा नहीं पाएंगे, फाइनल से पहले की बड़ी भविष्यवाणी
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 09:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केविन पीटरसन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम सिर्फ तभी वर्ल्ड कप जीत सकती है अगर इंग्लैंड की टीम खुद ही अपना नुकसान कर ले। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान टिक नहीं पाएगे और बटलर की टीम को एक आराम जीत हासिल करनी चाहिए। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा। 

केविन पीटरसन ने कहा, ''पाकिस्तान को उम्मीद करनी चाहिए कि इंग्लैंड लापरवाह और अति आत्मविश्वास से खुद ही अपना नुकसान कर ले। मुझे लगता है कि उनके पास काफी अद्भूत स्ट्रेंथ हैं। उन्हें मैच में उतरकर सिर्फ वैसा ही खेलना चाहिए जैसा वो करते आ रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि इंग्लैंड के साथ एक चीज हो सकती है- वो बिना वजह के लुढ़क सकते हैं। मुझे सिर्फ यही वजह लगती है इंग्लैंड के पटरी से उतरने की और यही पाकिस्तान को उम्मीद करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वो खुद इंग्लैंड को डीरेल कर पाएंगे। मैं इंग्लैंड के एक आरामदायक जीत की भविष्यवाणी कर रहा हूं।''

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विकेट लेने में भारतीय गेंदबाज रहे फिसड्डी; टॉप-10 में भी नहीं बना पाए जगह; SL, NED के

उन्होंने आगे कहा, ''इंग्लैंड का प्रदर्शन वहां बेहतरीन था। स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम के खिलाफ ऐसी जीत दमदार थी। उन्हें उतनी ही मजबूती से हराना जितना उन्होंने किया, वह शानदार था। उन्होंने भारत को गेम में आने ही नहीं दिया। जब भारत ने टोटल दिया, तो मेरे दिमाग कोई सवाल नहीं था। जब आप एडिलेड ओवल के अच्छे विकेट पर 169 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो यह एक आसान गेम होता है। एक बल्लेबाज को 50 गेंदों में 70 रन बनाने होंगे और खेल खत्म हो गया है। यह एक साधारण रन चेज है।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।