फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAKvsAUS 2nd Test: आजम-सरफराज के दम पर पाक मजबूत, ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हारने का खतरा

PAKvsAUS 2nd Test: आजम-सरफराज के दम पर पाक मजबूत, ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हारने का खतरा

बाबर आजम (99) और कप्तान सरफराज अहमद (81) की शानदार पारियों से पाकिस्तान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरूवार को अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 400 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 538 रन का...

PAKvsAUS 2nd Test: आजम-सरफराज के दम पर पाक मजबूत, ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हारने का खतरा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,अबुधाबीThu, 18 Oct 2018 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबर आजम (99) और कप्तान सरफराज अहमद (81) की शानदार पारियों से पाकिस्तान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरूवार को अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 400 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 538 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया।

पहला टेस्ट ड्रा कराने वाले ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक 12 ओवर में एक विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। उसे अभी 491 रन की जरूरत है जबकि मैच में दो दिन का खेल बाकी है। शॉन मार्श चार रन बनकर मीर हम्जा का शिकार बने। स्टंप्स के समय आरोन फिंच 24 और ट्रेविस हैड 17 रन बनाकर क्रीज पर थे।

पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया और 400 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के दो बल्लेबाज शतक पूरे करने से चूक गए। पहली पारी में फखर जमान 94 और कप्तान सरफराज अहमद 94 रन पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में बाबर आजम 99 के फेर में फंस कर आउट हो गए जबकि सरफराज 81 रन बनाकर आउट हुए।

देवधर ट्रॉफी: टीमों का हुआ एलान, इन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 

आजम और सरफराज ने छठे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। आजम ने 171 गेंदों पर 99 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए। सरफराज का विकेट जैसे ही टीम के 400 के स्कोर पर गिरा, उन्होंने पारी घोषित कर दी। सरफराज ने 123 गेंदों पर 81 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नथान लियोन ने 43 ओवर में 135 रन देकर चार विकेट हासिल किये।

मार्क वॉ नहीं कर पाए फखर जमां के नाम का सही उच्चारण, हंस पड़े ब्रेट ली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें