फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK vs AUS: पाकिस्तानी फैन्स के लिए मार्नस ने बताया पूरा नाम, सुनकर आपको भी होगी हैरानी- Video

PAK vs AUS: पाकिस्तानी फैन्स के लिए मार्नस ने बताया पूरा नाम, सुनकर आपको भी होगी हैरानी- Video

24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर आई और इस ऐतिहासिक दौरे पर एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह हैं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस (Marnus Labuschagne), खासकर उनके नाम को...

PAK vs AUS: पाकिस्तानी फैन्स के लिए मार्नस ने बताया पूरा नाम, सुनकर आपको भी होगी हैरानी- Video
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Mar 2022 01:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर आई और इस ऐतिहासिक दौरे पर एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह हैं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस (Marnus Labuschagne), खासकर उनके नाम को लेकर सबसे ज्यादा बात हुई है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ। इस मैच के दौरान स्टेडियम में फैन्स मार्नस को लेकर काफी सारे पोस्टर लेकर पहुंचे थे। एक महिला फैन ने पोस्टर लिया था, जिस पर लिखा था कि मार्नस आपके लास्ट नाम को कैसे बोलेंगे? फैन ने साथ ही लिखा था कि cricket.com.au पर वीडियो से मदद नहीं मिली।

पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शान मसूद ने मार्नस से पाकिस्तान में खेले पहले मैच के एक्सपीरियंस के बारे में बात की और साथ ही अपने नाम उच्चारण भी पूछा। इस पर मार्नस ने कहा अगर पाकिस्तानी लोगों के लहजे को देखें तो इस एकदम खड़ा उच्चारण होगा, 'मारनस लाबुस्काख्नी'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें