PAK vs AUS: लाहौर ODI में बाबर आजम की पारी से सीख लेना चाहते हैं मार्नस लाबुशेन
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 349 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की ओर से बाबर आजम ने 114 रन ठोके।

इस खबर को सुनें
Pakistan vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान ने छह विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 349 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 49 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 114 रनों की धांसू पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पाकिस्तानी कप्तान की जमकर तारीफ की है।
बाबर आजम ने महज 83 गेंद पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से ये रन बनाए। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच अपने नाम किया था, सीरीज का आखिरी मैच 2 अप्रैल को खेला जाना है। बाबर के अलावा इमाम उल हक ने भी शतक ठोका और 106 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से हार के बाद लाबुशेन ने कहा, 'मुझे बाबर आजम की पारी देखने में बहुत मजा आया, इस बात का दुख है कि यह पारी हमारे खिलाफ थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह बहुत अच्छी पारी थी, मैंने यह पारी देखी और इस पारी से कुछ सीख ली है। 73 गेंद पर 100 रन बनाने में उन्होंने शायद ही कोई गलती की थी। यह पारी बहुत ही शानदार थी। मुझे लगता है कि अगर हम पारी की शुरुआत में उन्हें आउट कर लेते तो पाकिस्तान पर दबाव बना सकते थे। उन्होंने अकेले दम पर हमें मैच से बाहर कर दिया था।'