फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK vs AFG T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

PAK vs AFG T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में आज पाकिस्तान ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 148 रनों के लक्ष्य...

PAK vs AFG T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Oct 2021 11:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में आज पाकिस्तान ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 148 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 7 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 51 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो विकेट लिए। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब 35-35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

ALL MATCH UPDATES

11:05 PM: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमाचंक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 7 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। पाकिस्तान की ये वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत है।

10: 57 PM: पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है। पाकिस्तान को जीतने के लिए 13 गेंदो में 24 रनों की जरूरत है।

CLICK HERE FOR FULL SCORECARD

CLICK HERE FOR FULL HINDI COMMENTARY

10:50 PM: 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 122/4 है। बाबर आजम को राशिद खान ने 51 रन पर आउट किया। पाकिस्तान को 18 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है।

10:42 PM: 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 101/3 है। बाबर आजम 48 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।

10:35 PM: पाकिस्तान को तीसरा झटका हफीज के रूप में लगा है। राशिद खान ने उन्हें 10 रन पर आउट किया।

10:25 PM: पाकिस्तान को दूसरा झटका फखर जमां के रूप में लगा है। नबी ने फखर को 30 रन पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 81/2 है।

10:10 PM: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 72/1 है।  बाबर आजम 35 रन बनाकर और फखर जमान 28 रन बनाकर क्रीज पर जमा है। अफगानिस्तान को मैच में वापसी के लिए विकेट की तलाश है।

9:38 PM: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया है। मोहम्मद रिजवान को स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 8 रन पर आउट किया। 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 29/1 है। इस समय क्रीज पर बाबर आजम और फखर जमान हैं।

9:19 PM: अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब 35-35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 148 रनों की जरूरत है।

8:40 PM: 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 87/6 है। अफगानिस्तान की तरफ से इस समय क्रीज पर मोहम्मद नबी और  गुलबदीन नायब है। कप्तान नबी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:25 PM: अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पाकिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 65/5 है।

8:05 PM: अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला महंगा पड़ता दिख  रहा है। टीम के 50 रन भी नहीं बने और 4 विकेट गिर गए हैं।

7:51 PM: शाहीन अफरीदी ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने शहजाद को 8 रन पर आउट किया। 4 ओवर के हबाद अफगानिस्तान का स्कोर 30/2 है।

7:35 PM: अफगानिस्तान को पहला झटका लग गया है। इमाद वसीम ने अपने पहले ही ओवर में हजरतुल्लाह जजई को आउट करके पाक को पहली सफलता दिलाई है। जजई खाता खोले बिना आउट हुए।

7:30 PM: अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है। अफगानिस्तान की तरफ से क्रीज पर हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद उतरे हैं। पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शाहीन अफरीदी डाल रहे हैं।

7:20 PM: अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है।

7:16 PM: अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नदीबुल्लाह जारदान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान। 

7:08 PM: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

7:00 PM: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें