Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK Squad for T20 World Cup 2022 Mohammad Amir unhappy with the selection wrote on Twitter Chief selector ki cheap selection

PAK Squad for T20 World Cup 2022: मोहम्मद आमिर सिलेक्शन से नाखुश, ट्विटर पर लिखा- चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। फखर जमां को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जबकि टीम में शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है। आमिर इस सिलेक्शन से खुश नहीं हैं।

PAK Squad for T20 World Cup 2022: मोहम्मद आमिर सिलेक्शन से नाखुश, ट्विटर पर लिखा- चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 05:31 AM
हमें फॉलो करें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सिलेक्शन किमटी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान की हार से सिलेक्शन कमिटी की काफी फजीहत हुई थी, लेकिन अभी भी टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। इस सिलेक्शन से पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने ट्विटर पर ऐसा कुछ लिखा, जो वायरल हो गया है।

मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर लिखा, 'चीफ सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन', सिलेक्शन कमिटी पर दोस्ती, पसंद और नापसंद के आधार पर सिलेक्शन करने का आरोप सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक भी लगा चुके हैं। शोएब मलिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर एशिया कप 2022 के दौरान कमजोर नजर आया, जिसको देखते हुए टीम में शान मसूद को शामिल किया गया है। वहीं स्टार बल्लेबाज फखर जमां को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

रिजर्व खिलाड़ीः फखर जमां, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद हारिस।

 

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी की हुई वापसी

ये शर्मनाक है, कहां है तुम्हारा राष्ट्रवाद, ये कैसा पाकिस्तान है? जावेद मियांदाद का फूटा गुस्सा

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें