PAK vs ENG : बीमार थे तो 500 मार दिए ठीक होते तो बुरा हाल करते; शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को बताया बच्चा, मेहनत करनी पड़ेगी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
इस खबर को सुनें
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर गुरुवार सुबह तक संशय बना हुआ था। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी बीमार थे और ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि मैच को गुरुवार की बजाए शुक्रवार से शुरू किया जा सकता है। हालांकि 1 दिसंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलने उतरी और पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। पाकिस्तान के गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है।
इंग्लैंड ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ स्टंप्स तक 506 रन बनाकर टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाये। इससे पूर्व, टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास था जिसने सन् 1910 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सिडनी में 494 रन जोड़े थे।
शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में कहा, ''शुक्र है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बीमार थे, जैसा कि न्यूज रिपोर्ट में कहा गया। ये तबियत ठीक नहीं है तो 500 मार दिए, तबियत ठीक होती तो बहुत बुरा हाल करते।''
उन्होंने आगे कहा, ''इंग्लैंड के कोच ब्रैडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को हर गेंद पर रन बनाने के लिए कहा है। जब से वह आए हैं इंग्लैंड की टीम एग्रेसिव क्रिकेट खेल रही है। वे रुकते नहीं है। डेब्यू मैच खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उनकी बल्लेबाजी क्रम में गहराई है। इसलिए मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अपना माइंडसेट बदलना चाहिए।''