फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटखराब प्रदर्शन होने पर क्या करते हैं स्पिनर कुलदीप यादव, खुद किया खुलासा

खराब प्रदर्शन होने पर क्या करते हैं स्पिनर कुलदीप यादव, खुद किया खुलासा

भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने रविवार को कहा कि जब चीजें उनके अनुकूल नहीं चल रही होती हैं तो तब वह अपनी गलतियों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से...

खराब प्रदर्शन होने पर क्या करते हैं स्पिनर कुलदीप यादव, खुद किया खुलासा
Mohan Kumarलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 06:41 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने रविवार को कहा कि जब चीजें उनके अनुकूल नहीं चल रही होती हैं तो तब वह अपनी गलतियों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है। उन्हें हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में केवल कैनबरा में एक वनडे में खेलने का मौका मिला था।

भारत की तरफ से छह टेस्ट मैच खेल चुके इस चाइनामैन गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

क्रिस गेल के जोड़ीदार का धमाका, टूटने से बचा युवी के छक्कों का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा कि कभी ऐसा मौका आता है जबकि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और यह वह समय होता है जबकि आप अपनी गलतियों पर ध्यान देते हैं और अनुभव हासिल करते हैं ताकि आप इन गलतियों को भविष्य में नहीं दोहराएं। कुलदीप के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले दो सीजन अच्छे नहीं रहे।

बॉलीवुड गाने पर चहल की वाइफ धनश्री ने किया धांसू डांस, वायरल हुआ VIDEO

वह 2019 में नौ मैचों केवल चार विकेट ले पाए जबकि यूएई में पिछले साल खेले गए आईपीएल में उन्होंने चार मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया। कुलदीप को 2021 की आईपीएल नीलामी से पहले केकेआर ने अपनी टीम में बनाए रखा है। इस स्पिनर ने कहा, ''मैं सात साल से केकेआर के लिए खेल रहा हूं और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपको अपने खे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें