Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़only one tied match in Rahul Dravid tenure 2 in Ravi Shastri s but 2 tied in 4 matches for Gautam Gambhir as head Coach

जो रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के साथ पूरे करियर में हुआ, वो अनुभव मात्र 4 मैचों में कर बैठे हेड कोच गौतम गंभीर

राहुल द्रविड़ के करियर में जो सिर्फ एक बार हुआ, वही गौतम गंभीर के 4 मैचों के छोटे से टेन्योर में 2 बार हो गया। जी हां, गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया को दो मुकाबले लगातार टाई रहे हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 01:15 AM
हमें फॉलो करें

टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर ने कमान संभाल ली है। श्रीलंका के दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ उनका कार्यकाल शुरू हो चुका है। तीन टी20 इंटरनेशनल और एक वनडे इंटरनेशनल मैच में वे कोच रहे हैं। इनमें से एक भी मुकाबला भारत ने गंवाया नहीं है, लेकिन गौतम गंभीर ने उस चीज का अनुभव इन चार मैचों में कर लिया है, जो राहुल द्रविड़ अपने पूरे करियर में एक बार कर पाए। यहां तक कि सिर्फ दो बार रवि शास्त्री के पूरे कार्यकाल में ऐसा हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं मैच के टाई होने की। 

गौतम गंभीर के छोटे से कार्यकाल में ही टीम इंडिया के दो मैच टाई हो चुके हैं, जबकि राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के हेड कोच थे तो सिर्फ एक ही बार मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था। राहुल द्रविड़ 2021 से 2024 तक 160 मैचों में टीम इंडिया के हेड कोच रहे और इस दौरान सिर्फ एक मैच ही टाई रहा। यहां तक कि रवि शास्त्री उनसे पहले लंबे समय टीम इंडिया के हेड कोच थे। उन्होंने 190 मैचों में कोचिंग दी, लेकिन सिर्फ दो ही बार ऐसा हुआ, जब टीम इंडिया का मैच टाई रहा, लेकिन गंभीर के करियर में दो बार चार मैचों में ही हो गया है। 

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला स्कोर बराबर रहने की वजह से टाई हो गया था, जबकि श्रीलंका के ही खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा था। इस तरह दो मैच गंभीर के करियर में टाई हो गए। हालांकि, टी20 सीरीज का मैच तो भारत ने सुपर ओवर में जीत लिया था, लेकिन वनडे सीरीज में कोई भी सुपर ओवर नहीं होता है तो यह मैच टाई ही रहेगा। अगर वनडे इंटरनेशनल मैच किसी आईसीसी इवेंट में खेला जाता है तो उसका नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर होता है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें