आज ही के दिन विराट ने स्मिथ के लिए किया था कुछ ऐसा, जीत लिया था सबका दिल- VIDEO
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 आज ही के दिन एक साल पहले यानी 9 जून 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ पूरी दुनिया...
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 आज ही के दिन एक साल पहले यानी 9 जून 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ पूरी दुनिया ने की थी। 9 जून 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया और इसके खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए। फैन्स को मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले थे, लेकिन विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी सब जगह चर्चा हो रही थी।
इस मैच में विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ के लिए एक ऐसा जेस्चर दिखाया था, जो सबका दिल जीत रहा था। ऐसे ही कुछ कारण हैं। कई कारण हैं जो विराट को 'किंग कोहली' बनाते हैं। दरअसल, जब स्टीव स्मिथ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त कुछ फैन्स स्मिथ की हूटिंग कर रहे थे।
15 साल पहले अटेम्प्ट टू रेप के लगे आरोप पर खुलकर बोले शोएब अख्तर, पीसीबी और टीम मैनेजमेंट पर लगाया असली दोषी का नाम छुपाने का आरोप
विराट कोहली को जब इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने अपने फैन्स से ऐसा करने के लिए मना कर दिया और स्मिथ के लिए तालियां बजाने को भी कहा। भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के स्ट्राइक पर आते ही 'धोखेबाज, धोखेबाज' कहना शुरू कर दिया। हालांकि यह देखना अच्छा लगता कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्मिथ का बचाव किया।
अकरम का खुलासा- डोनाल्ड की बाउंसर खाने के बाद लगे थे 20 टांके, मन में ठान लिया था बदला लूंगा
हार्दिक पांड्या के आउट होकर बाहर जाने के दौरान स्मिथ जब थर्ड मैन पर जाने लगे तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों को इशारा किया कि वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की हूटिंग करने की जगह उनकी हौसलाअफजाई करें। विराट कोहली के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हुई थी।
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
Absolute class 👏 #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr
— ICC (@ICC) June 9, 2019
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (117) और कप्तान विराट कोहली (82) की दमदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 352 रन जड़े थे। विश्व कप में भारत का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर था। इसके जवाब में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के बावजूद कंगारू टीम रन 50 ओवर में 316 रन ही बना सकी। इस मैच में 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।