फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB vs KKR: आज के दिन ही 12 साल पहले विराट कोहली ने खेला था पहला IPL मैच, 1 रन पर डिंडा ने किया था बोल्ड

RCB vs KKR: आज के दिन ही 12 साल पहले विराट कोहली ने खेला था पहला IPL मैच, 1 रन पर डिंडा ने किया था बोल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं, जो अभी तक 12 सीजन में एक टीम की ओर से मैच खेले हैं। 18 अप्रैल की तारीख विराट कोहली के करियर के लिए अहम...

RCB vs KKR: आज के दिन ही 12 साल पहले विराट कोहली ने खेला था पहला IPL मैच, 1 रन पर डिंडा ने किया था बोल्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Apr 2020 01:33 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं, जो अभी तक 12 सीजन में एक टीम की ओर से मैच खेले हैं। 18 अप्रैल की तारीख विराट कोहली के करियर के लिए अहम तारीख भी है। 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) फ्रेंचाइजी टीम ने एक युवा क्रिकेटर को खरीदा था और उनका नाम था विराट कोहली। विराट की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका था। आईपीएल का पहला मैच आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया था। इस मैट में विराट महज एक रन बनाकर आउट हुए थे।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाए थे। उस सीजन में केकेआर की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में और आरसीबी की कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। ब्रेंडन मैक्कलम ने 73 गेंद पर नॉटआउट 158 रनों की पारी खेली थी। जवाब में आरसीबी की टीम 15.1 ओवर में महज 82 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और पांच गेंद पर महज एक रन बनाकर अशोक डिंडा की गेंद पर बोल्ड हुए थे।

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा- 2020 आईपीएल होना मुश्किल

पोलॉक बोले- इस इंडियन फास्ट बॉलर को उनके हिसाब से नहीं मिला क्रेडिट

विराट के पहले आईपीएल मैच को आरसीबी ने भी याद किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट की एक फोटो शेयर की गई है और इसके साथ ही खास कैप्शन भी लिखा गया है। इस फोटो का कैप्शन है, 'आज के दिन 2008 में 19 साल के विराट कोहली ने आरसीबी के लिए केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था। युवा बल्लेबाज से, किंग कोहली और अब कप्तान फैंटास्टिक... ये 12 साल अविश्वसनीय रहे।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें