फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअमेरिका और ओमान को मिला वनडे इंटरनेशनल टीम का दर्जा, ऐसे मनाया जश्न- Video

अमेरिका और ओमान को मिला वनडे इंटरनेशनल टीम का दर्जा, ऐसे मनाया जश्न- Video

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से अमेरिका और ओमान को वनडे इंटरनेशनल स्टेटस मिल गया है। अमेरिका को अपने क्रिकेटिंग इतिहास में पहली बार यह दर्जा मिला है। बुधवार को वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन...

अमेरिका और ओमान को मिला वनडे इंटरनेशनल टीम का दर्जा, ऐसे मनाया जश्न- Video
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दुबईThu, 25 Apr 2019 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से अमेरिका और ओमान को वनडे इंटरनेशनल स्टेटस मिल गया है। अमेरिका को अपने क्रिकेटिंग इतिहास में पहली बार यह दर्जा मिला है। बुधवार को वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन में अमेरिका ने हांगकांग को 84 रनों से हराया था। वहीं ओमान ने अपने तीन में से तीन मैच जीतकर यह दर्जा हासिल किया।

इस टूर्नामेंट में अमेरिका ने चार मैचों में तीन में जीत दर्ज की और इसके साथ ही सुनिश्चित किया कि वो प्वॉइंट टेबल में टॉप फोर में बने रहेगा। पपुआ न्यू गीनिया (पीएनजी), हांगकांग, नामीबिया, कनाडा, ओमान और अमेरिका में से टॉप चार टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में स्कॉटलैंड, यूएई, नेपाल से जुड़ेंगी। पहले मैच में ओमान के खिलाफ छह विकेट से हारने के बाद अमेरिका ने नामीबिया, पीएनजी और हांगकांग के खिलाफ जीत दर्ज की। अमेरिका का अगला मुकाबला कनाडा से 26 अप्रैल को होना है। 

ICC WC 2019: वेस्टइंडीज ने भी घोषित की 15 सदस्यीय टीम, रसेल की वापसी

2019 ICC WC: सभी 10 देशों की 15 सदस्यीय टीम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें