फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटDRS गलत साबित होने पर आर अश्विन बोले, मेरे साथ ऋषभ पंत भी बराबर जिम्मेदार हैं

DRS गलत साबित होने पर आर अश्विन बोले, मेरे साथ ऋषभ पंत भी बराबर जिम्मेदार हैं

इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए यादगार रही। इसमें उन्होंने सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। चेन्नई में लगाए गए...

DRS गलत साबित होने पर आर अश्विन बोले, मेरे साथ ऋषभ पंत भी बराबर जिम्मेदार हैं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 16 Mar 2021 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए यादगार रही। इसमें उन्होंने सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। चेन्नई में लगाए गए शतक को भला कौन भूल सकता है। अश्विन के लिए यह सीरीज बेशक गेंद और बल्ले से कामयाब साबित हुई हो, लेकिन एक मामले में उन्हें भी निराशा ही लगी है। हम यहां बात कर रहे हैं डिसीजन रिव्यू सिस्टम(डीआरएस) की, जहां उनके और कप्तान विराट कोहली के कई निर्णय गलत साबित हुए हैं। उन्होंने इस सिस्टम को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगाया है।  

क्या इन 2 खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, या होगी अनदेखी

'इंडिया टुडे' को दिए एक इंटरव्यू में आर अश्विन ने यह माना कि भविष्य में वह डीआरएस लेने की अपनी क्षमताओं को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि डीआरएस की गलत फैसलों में सारा दोष उनका ही नहीं है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस मामले में उन्हें निराश किया है। अश्विन ने कहा है कि पंत एंगल और उछाल का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और इसी वजह से उन्हें मदद नहीं मिली।

रोहित की वापसी पर केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं देखना चाहते आकाश

अश्विन ने कहा कि, ''मुझे लगता है कि हमें वह लेंस बदलना होगा, जिससे लोग डीआरएस लेते समय मुझे देखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मेरी डीआरएस लेने की क्षमता अच्छी थी। चूंकि, आप डीआरएस विकेटकीपर की सलाह पर ही लेते हैं तो ऐसे में विकेटकीपर के ही सोर्स पर निर्भर रहना पड़ता है। मैं जानता हूं कि कब गेंद इनलाइन होती थी और कब नहीं। मैंने इसको लेकर पंत से अकेले में जाकर बात की और कहा कि हमें इस पर बैठकर डिस्कस करना चाहिए। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब मैं रवि भाई (रवि शास्त्री) से इस बारे में बात करता हूं, तो उन्हें भी इस मामले में मुझसे काफी शिकायत रहती है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें