Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़off spinner harbhajan singh shared modern thali with hilarious caption viral on social media

हरभजन सिंह ने शेयर की आज के समय की अनोखी 'थाली', कहा-जल्दी ऑर्डर कर लो

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं साथ ही सोशल मुद्दों पर भी वो अपनी राय देते रहते हैं। इसके अलावा उनके सोशल मीडिया अकांउट पर अक्सर फनी और...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 Sep 2020 06:25 AM
share Share

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं साथ ही सोशल मुद्दों पर भी वो अपनी राय देते रहते हैं। इसके अलावा उनके सोशल मीडिया अकांउट पर अक्सर फनी और मजेदार तस्वीरें और फोटो शेयर होती रहती हैं। अब हरभजन सिंह ने एक 'मॉडर्न थाली' का नाम लेते हुए एक ऐसी फोटो शेयर की है जो कि जमकर वायरल हो रही है। इस थाली में उस सब चीज को शामिल किया है जो आज के समय में न हो तो थाली अधूरी सी दिखती है।

इस थाली में हरभजन सिंह ने उस चीजों को जगह दी है जो कि हमारी जिंदगी का शायद सबसे जरूरी हिस्सा बन चुकी है। हरभजन ने खाने की थाली की जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें मोबाइल फोन को रखने के लिए अलग से जगह दी गई है। इस थाली में इंसान खाने के साथ अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी कर सकता है। इस फोटो में उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है।  उन्होंने लिखा, ''मॉडर्न थाली, स्मार्टफोन के लिए स्पेस के साथ।'' इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है।

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 10, 2020

बता दें कि हरभजन सिंह ने इस साल यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। हरभजन सिंह आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट के साथ तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पिछले दो सत्रों से सीएसके के लिए खेल रहे हैं। पिछली बार टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें