फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटNZvPAK: केन विलियमसन का कमाल, ऐसा करने वाले बने महज तीसरे कीवी बल्लेबाज, खास मामले में रिकी पोंटिंग और जावेद मियांदाद को भी छोड़ा पीछे

NZvPAK: केन विलियमसन का कमाल, ऐसा करने वाले बने महज तीसरे कीवी बल्लेबाज, खास मामले में रिकी पोंटिंग और जावेद मियांदाद को भी छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमयन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस...

NZvPAK: केन विलियमसन का कमाल, ऐसा करने वाले बने महज तीसरे कीवी बल्लेबाज, खास मामले में रिकी पोंटिंग और जावेद मियांदाद को भी छोड़ा पीछे
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,क्राइस्टचर्चTue, 05 Jan 2021 08:02 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमयन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन केन ने यह कारनामा किया। न्यूजीलैंड की ओर से 7000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार करने वाले विलियमसन महज तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोस टेलर और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एक खास मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।

मलान ने जड़ा सिक्स तो गिलास में गिरी गेंद, फैन का बॉल देने से इंकार

इस मैच से पहले विलियमसन ने 82 टेस्ट मैचों की 143 पारियों में 6877 रन बनाए थे। इस तरह से वह 700 टेस्ट रनों के आंकड़े से 123 रन दूर थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 95.5 ओवर में मोहम्मद अब्बास की गेंद पर सिंगल लेने के साथ ही विलियमसन ने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में भी केन विलियमसन ने सेंचुरी ठोकी थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। इतना ही नहीं पिछले टेस्ट मैच के बाद उन्होंने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की गद्दी हासिल कर ली थी।

जाफर ने फिर भेजा अजिंक्य रहाणे को 'सीक्रेट' मैसेज, फैन्स हुए कन्फ्यूज

पोंटिंग और मियांदाद को छोड़ा पीछे

सबसे कम पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में विलियमसन ने पोंटिंग और मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों ने ही 145 टेस्ट पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं केन विलियमसन ने 144वीं पारी में यह कारनामा किया। सबसे कम पारियों में 7000 टेस्ट रनों की बात करें तो इस मामले में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 126 पारियों में ऐसा किया है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के वैली हैमंड हैं, जिन्होंने यह कारनामा 131 पारियों में किया था। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 134 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।