पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच माउंट मौंगानुई में खेला गया। मैच के आखिरी दिन एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच जीतकर इतिहास रच डालेगा और इसका सबसे बड़ा कारण था कि फवाद आलम और कप्तान मोहम्मद रिजवान विकेट पर ऐसे जम गए थे कि कीवी कप्तान केन विलियमसन के चेहरे पर भी चिंता साफ नजर आने लगी थी। फवाद 269 गेंद पर 102 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने इस सेंचुरी को जिस तरह से सेलिब्रेट किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गावस्कर ने बताया, किस खिलाड़ी की वजह से टीम को मिला परफेक्ट बैलेंस
आलम का यह दूसरा टेस्ट शतक है, जो उन्होंने 11 साल के अंतराल पर जड़ा है। 2009 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले फवाद की टेस्ट टीम में वापसी 11 साल बाद हुई। अभी तक उन्होंने पाकिस्तान की ओर से कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं। फवाद का यह दूसरा टेस्ट शतक कई मायनों में बहुत खास है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब पाकिस्तान की हार एकदम साफ नजर आ रही थी, तब आलम ने गजब का धैर्य दिखाते हुए यह पारी खेली। फवाद ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की, जाकर क्रीज पर उनके साथ मौजूद कप्तान मोहम्मद रिजवान के गले मिले। इसके बाद फवाद ने बिल्कुल अलग अंदाज में सेंचुरी को सेलिब्रेट किया। देखें Video-
'तीसरे टेस्ट में दबाव में होगा AUS, समझ आ गया होगा कैसी टीम है भारत'
It took more than a decade for Fawad Alam to earn this moment ♥♥🙌.
— Usama Taj (@usamaataj) December 30, 2020
What a preservance & What a century 🙌👏.
Hardwork never goes in vain 💯.#PAKvsNZ pic.twitter.com/PMzJaiOUPi
फवाद आलम ने जुलाई 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में फवाद ने 168 रन ठोके थे। ऐसा लगा था कि वह लंबे समय तक पाकिस्तान टीम के लिए खेलेंगे। नवंबर 2009 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला, जिसके बाद वह टीम से ड्रॉप कर दिए गए। इसके 11 साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई। 13 अगस्त को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना कमबैक टेस्ट मैच खेला, लेकिन बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैच में फवाद महज 21 रन बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया। पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए फवाद ने दूसरी पारी में जबर्दस्त धैर्य का परिचय दिया और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। हालांकि उनकी सेंचुरी टीम को हार से नहीं बचा सकी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 101 रनों से अपने नाम किया।