NZ vs IND T20 World Cup: जहीर खान ने न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को क्यों दी चेतावनी
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट...

इस खबर को सुनें
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली थी। न्यूजीलैंड के साथ रविवार को होने वाला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसा है। जहीर खान ने कहा कि टूर्नामेंट के लिहाज से ये जरूरी है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बहुत देर होने से पहले जीत की राह पर लौट आए।
जहीर खान ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि अगर भारत अगर अपनी क्षमता के मुताबिक खेला तो किसी भी टीम के लिए उसके खिलाफ खड़ा होना आसान नहीं होगा। किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है कि वो जल्द से जल्द जीत की लय हासिल करे, खासकर वर्ल्ड कप में। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच गंवा दिया है और उसे देर होने से पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच करो या मरो वाला है।'
ICC T20 WC 2021: टीम की भलाई की खातिर स्टीव स्मिथ ने लिया बड़ा फैसला, हर कोई कर रहा तारीफ
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैड को भले ही पांच विकेट से मात मिली हो लेकिन न्यूजीलैंड की टीम के जज्बे से जहीर खान प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि हां पाकिस्तान के खिलाफ रिजल्ट उसके पक्ष में नहीं रहा। लेकिन उन्होंने जिस तरह से फाइट की वो शानदार थी। उन्होंने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग में जो प्रयास किया, वह बताता है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी और भारत को इससे सावधान रहना चाहिए। भारत और न्यूजीलैंड दोनों अपने पहले मुकाबले हार गए हैं। 31 अक्टूबर को होने वाले मैच में दोनों टीम पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।