फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNew Zealand vs India T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया हिंट, चौथे T20 मैच के प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी

New Zealand vs India T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया हिंट, चौथे T20 मैच के प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। लगातार पहले तीन मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को हैमिल्टन...

New Zealand vs India T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया हिंट, चौथे T20 मैच के प्लेइंग XI में  शामिल हो सकते हैं वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हैमिल्टनThu, 30 Jan 2020 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। लगातार पहले तीन मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया था। भारत ने सुपर ओवर में इस मैच में जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। तीसरे मैच की जीत के बाद हालांकि कप्तान विराट कोहली ने कुछ ऐसे हिंट दिए हैं कि चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विराट ने इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी का जिक्र किया, हालांकि इन दोनों को किसकी जगह टीम में जगह मिलेगी इस पर विराट ने कुछ नहीं कहा।

NZvsIND: भारत की बैक टू बैक 3 जीत के 3 इत्तेफाक जानकर रह जाएंगे

पहले तीनों मैचों में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले दो मैच में शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए, लेकिन तीसरे मैच तक उन्हें टीम में बनाए रखा गया और तीसरे मैच में उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की। शार्दुल ने तीसरे मैच में तीन ओवर में 7 के इकॉनमी रेट से 21 रन खर्चे और दो विकेट भी लिए। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच 31 जनवरी को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाना है, इस मैच में अगर सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो उनकी जगह शार्दुल को बाहर बैठना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वैसे भी टीम मैनेजमेंट की पहली च्वॉइस होंगे।

INDvsNZ:  रोहित शर्मा बतौर ओपनर 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय

विराट ने ऐसे दिया हिंट

वहीं वॉशिंगटन सुंदर को शिवम दुबे की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। शिवम ने इस सीरीज में अभी तक ना बैट से और ना ही बॉल से कुछ ज्यादा प्रभावित किया है। रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने नहीं अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे में वॉशिंगटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए शिवम दुबे को टीम से आउट किया जा सकता है। सीरीज का तीसरा मैच जीतने के बाद कप्तान विराट ने कहा था, 'कुछ अन्य खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका देना भी महत्वपूर्ण है। हम देखना चाहते हैं कि इन हालात में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं, वॉशिंगटन सुंदर या नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें