फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNZvIND, 5th T20I: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड का टी-20 सीरीज में 5-0 से व्हाइटवॉश

NZvIND, 5th T20I: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड का टी-20 सीरीज में 5-0 से व्हाइटवॉश

भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास...

team india after taking wickets photo ht
1/ 2team india after taking wickets photo ht
shardul thakur and other team members
2/ 2shardul thakur and other team members
लाइव हिन्दुस्तान टीम,माउंट मॉनगनुईSun, 02 Feb 2020 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 5 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और टिम सीफर्ट ने शानदार अर्धशतक जड़े लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।

CLICK HERE FOR LIVE CRICKET SCORECARD

CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY

FULL MATCH UPDATES:

4.14 PM: न्यूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 21 रनों की जरूरत थी। टीम सिर्फ 13 बना पाई और सात रन से मैच हार गई। भारत ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम का इस सीरीज में 5-0 से सफाया कर दिया है।

4.00 PM: जसप्रीत बुमराह ने टिम साउदी को आउट कर न्यूजीलैंड को नौंवां झटका दिया है। भारत जीत से एक विकेट दूर है। न्यूजीलैंड को इस समय जीत के लिए सात गेंदों पर 21 रनों की जरूरत है।

3.51 PM: नवदीप सैनी ने रॉस टेलर को आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर गया है। टीम को 17 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत है।

3.50 PM: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में पहले मिशेल सेंटनर को निपटाया और इसके बाद स्कॉट कुगेलजिन को आउट किया।

3.31 PM: जसप्रीत बुमराह ने डेरिल मिशेल ने आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। इसके साथ ही मैच एक बार फिर रोमांचक हो चला है। इस समय न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 33 गेंदों पर 45 रन की जरूरत है।

3.23 PM: भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने खतरनाक दिख रहे टिम सीफर्ट को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 116-4 है।

3.12 PM: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने एक ही ओवर में पूरा मैच का रुख बदल दिया है। उन्होंने शिवम दूबे के एक ही ओवर में 34 रन बटोरे। न्यूजीलैंड का स्कोर 108 है और टीम को जीतने के लिए 52 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है।

3.00 PM: न्यूजीलैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर इस समय रॉस टेलर और टिम सीफर्ट की जोड़ी है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी होने को है। टीम का स्कोर 61-3 है।

2.40 PM: न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है। टिम सीफर्ट 4 और रोस टेलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2.35 PM: न्यूजीलैंड को 3.2 ओवर में तीसरा झटका लगा। संजू सैमसन और केएल राहुल ने शानदार अंदाज में टॉम ब्रूस को रनआउट किया। ब्रूस 3 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रोस टेलर आए हैं। 

2.33 PM: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मेडन ओवर का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 7 बार, नुवन कुलसेकरा 6 बार और हरभजन सिंह, अजंता मेंडिस, जोनस्टन, आमिर, नबी और नावेद ने 5 बार मेडन ओवर डाला है। 

2.30 PM: भारत को 2.3 ओवर में दूसरी सफलता मिली। वाशिंगटन सुंदर ने कोलिन मुनरो को बोल्ड किया। मुनरो 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज टॉम ब्रूस आए हैं।

2.26 PM: न्यूजीलैंड का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 7 रन है। कोलिन मुनरो 5 और टिम सीफर्ट 0 रन बनाकर खेल रहे हैं

02.25 PM: भारत को 1.3 ओवर में पहली सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। गप्टिल 6 गेदों में 2 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज टिम सीफर्ट आए हैं।

02.22 PM:  चोट की वजह से रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतर पाए हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल स्टैंड इन कैप्टन हैं।

2.20 PM: इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल ने पारी का आगाज किया है। भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत वाशिंगटन सुंदर ने की है।

2.10 PM: भारत का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन है। श्रेयस अय्यर 33 और मनीष पांडे 11 रन बनाकर वापस लौटे। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 60, केएल राहुल ने 45 और श्रेयस अय्यर ने 33 रन का योगदान दिया। 

02.03 PM: भारत का स्कोर 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन है। 

02.02 PM: भारत को 18.5 ओवर में तीसरा झटका लगा। स्कॉट कुगेलजिन की गेंद पर टॉम ब्रूस ने शिवम दुबे का कैच लपका। दुबे 6 गेंदों में एक चौके के साथ 5 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज मनीष पांडे आए हैं। 

1.55 PM: भारत का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन है। श्रेयस अय्यर 29 और शिवम दुबे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

1.50 PM: 16.3 ओवर में रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित की जगह शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित ने 41 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 60 रन बनाए।

1.45 PM: भारत का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन है। रोहित शर्मा 54 और श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

1.40 PM: रोहित शर्मा ने अपना 21वां टी-20 अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने 36 गेंदों में अर्धशतक जडा़।

01.33 PM: भारत का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन है। रोहित शर्मा 45 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

01.25 PM: भारत का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन है। रोहित शर्मा 44 और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

01.20 PM: भारत को 11.3 ओवर में दूसरा झटका लगा। हाशिम बेनेट की गेंद पर मिशेल सैंटनर ने केएल राहुल का कैच लपका। राहुल अपने अर्धशतक से चूक गए। राहुल 33 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों के साथ 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं।

01.15 PM: भारत का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है। केएल राहुल 42 और रोहित शर्मा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं

01.07 PM: भारत का स्कोर 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है। केएल राहुल 36 और रोहित शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं

01.00 PM: भारत का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 53 रन है। केएल राहुल 17 गेंदों में 33 और रोहित शर्मा 14 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12.58 PM: केएल राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है।

12.52 PM: द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 
200* -केएल राहुल v न्यूजीलैंड (5 मैच)
199 - विराट कोहली v ऑस्ट्रेलिया, 2016 (3 मैच)
183 - विराट कोहली v वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)
164 - केएल राहुल v वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)
162 - रोहित शर्मा v श्रीलंका, 2017 (3 मैच)

12.50 PM: भारत का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 34 रन है। केएल राहुल 24 और रोहित शर्मा 03 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12.45 PM: चौथे टी-20 में 1.3 ओवर में स्कॉट कुगेलजिन की गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद आज यानि पांचवे टी-20 में भी संजू सैमसन 1.3 ओवर में स्कॉट कुगेलजिन की गेंज पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए।

12.40 PM: भारत का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है। केएल राहुल 6 और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12.37PM: भारत को 1.3 ओवर में पहला झटका लगा। स्कॉट कुगेलजिन की गेंद पर मिशेल सैंटनर ने संजू सैमसन का कैच लपका। संजू 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रोहित शर्मा आए हैं।  

12.30 PM: खेल शुरू हो गया है। भारत की तरफ से केएल राहुल और संजू सैमसन ने पारी का आगाज किया। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत टिम साउदी ने की है।

12.13 PM: रोस टेलर (100) के अलावा शोएब मलिक (113), रोहित शर्मा (108) ने 100 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

12.12 PM: भारत का प्लेइंग XI: संजू सैमसन, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

12.11 PM: न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, टॉम ब्रूस, टिम सीफर्ट, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलजिन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरेल मिशेल।

12.10PM: रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि संजू सैमसन ओपन करेंगे और मैं खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूंगा। पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि पिच अच्छी नजर आ रही है। इस बार हमारी टीम चेज का चैलेंज लेगी।

11.50 AM: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह टिम साउदी कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

11.45 AM: रोस टेलर का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है।

11.40 AM: भारत ने पहला टी-20 मैच 6 विकेट, दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीता था। भारत ने तीसरा और चौथा टी-20 मैच रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में जीता था। टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें