फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNew Zealand vs India 1st T20: जानिए टॉस जीतने पर टीम इंडिया या न्यूजीलैंड की टीम क्या फैसला ले सकती है और ईडन पार्क के सभी रिकॉर्ड्स भी

New Zealand vs India 1st T20: जानिए टॉस जीतने पर टीम इंडिया या न्यूजीलैंड की टीम क्या फैसला ले सकती है और ईडन पार्क के सभी रिकॉर्ड्स भी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है। इस मैदान पर इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला...

New Zealand vs India 1st T20: जानिए टॉस जीतने पर टीम इंडिया या न्यूजीलैंड की टीम क्या फैसला ले सकती है और ईडन पार्क के सभी रिकॉर्ड्स भी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,ऑकलैंडFri, 24 Jan 2020 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है। इस मैदान पर इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत का रिकॉर्ड बहुत खराब है, ऐसे में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेगी। ऑकलैंड के ईडन पार्क पर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर काफी रन बनते देखे जा चुके है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 244 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऐसे में इस मैदान पर 250 तक का स्कोर भी सेफ नहीं माना जा सकता है। एक नजर डालते हैं कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला ले सकती है-

इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। दोनों पारियों में विकेट बल्लेबाजों के लिए एकजैसा रहता है, ऐसे में कोई भी टीम एक लक्ष्य दिमाग में रखकर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करेगी। इस मैदान पर कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि आठ बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

राहुल के हाथ में फिर दिखे ग्लव्स, क्या पंत होंगे पहले T-20I से बाहर?

जानें कैसा रहेगा ऑकलैंड का मौसम और ईडन पार्क की पिच का मिजाज

इस मैदान का औसत स्कोर

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रनों का है। इस पिच का हाइएस्ट स्कोर पांच विकेट पर 245 रनों का है, जो फरवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। 16 फरवरी को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 243 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 245 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। इस मैदान पर आजतक महज एक बल्लेबाज ने सेंचुरी जड़ी है। मार्टिन गप्टिल ने इस मैदान पर 105 रनों की पारी इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। मार्टिन गप्टिल ने इस मैदान पर 46.18 की औसत और 171.04 के शानदार स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं। वहीं कोलिन मुनरो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गप्टिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मुनरो ने 33.60 की औसत और 207.40 के स्ट्राइक रेट से 336 रन इस मैदान पर ठोके हैं। टिम साउदी ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं।

NZ vs IND हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने तीन जबकि न्यूजीलैंड ने आठ मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने एक जबकि न्यूजीलैंड ने चार में जीत दर्ज की है। ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच इकलौता टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसे भारत ने जीता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें