फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNew Zealand vs India 1st T20: 13 सालों में पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा भारत

New Zealand vs India 1st T20: 13 सालों में पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ऐसा कुछ होगा, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। 2007 से लेकर 2020 के बीच ये...

New Zealand vs India 1st T20: 13 सालों में पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा भारत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,ऑकलैंडFri, 24 Jan 2020 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ऐसा कुछ होगा, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। 2007 से लेकर 2020 के बीच ये पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और टीम में महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं होंगे। इससे पहले 2007 से 2019 के बीच भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से हर बार विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में महेंद्र सिंह धोनी ही रहे हैं।

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.16 की औसत और 111.50 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। इसके अलावा धोनी ने विकेट के पीछे कुल 9 शिकार किए हैं, जिसमें छह कैच और तीन स्टंपिंग शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच करीब एक साल बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच 10 फरवरी 2019 को खेला गया था, मैच हैमिल्टन में खेला गया था और भारत को करीबी मुकाबले में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

NZvIND: जानिए टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला ले सकती है

जानें कैसा रहेगा ऑकलैंड का मौसम और ईडन पार्क की पिच का मिजाज

महेंद्र सिंह ने पिछले साल जुलाई में आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। धोनी तब से टीम से बाहर ही चल रहे हैं। इस साल वो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं, ऐसा भी कहा जाने लगा है कि धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। धोनी ने खुद हालांकि इसको लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें