फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNZ vs BAN: रॉस टेलर ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया, अपने अंतिम टेस्ट की आखिरी बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ​क्रिकेटर बने

NZ vs BAN: रॉस टेलर ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया, अपने अंतिम टेस्ट की आखिरी बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ​क्रिकेटर बने

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 117 रन से करारी मात देकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का यह...

NZ vs BAN: रॉस टेलर ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया, अपने अंतिम टेस्ट की आखिरी बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ​क्रिकेटर बने
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 11 Jan 2022 01:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 117 रन से करारी मात देकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का यह आखिरी टेस्ट था और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस मुकाबले में टेलर की शानदार तरीके से विदाई हुई। न्यूजीलैंड की टीम अपने स्टार बल्लेबाज को विजयी विदाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टेलर ने खुद भी जाते जाते इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। टेलर जाते जाते टेस्ट में ऐसा कमाल कर गए, जिसे अबतक दुनिया में केवल 4 ही क्रिकेटरों ने किया है। टेलर ने अपने आखिरी टेस्ट की अंतिम गेंद पर दूसरी पारी में इबादत हुसैन को आउट किया। टेलर ने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 28 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों पर 4 चौके लगाए। टेलर को तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने शोरिफुल इस्लाम के हाथों कैच आउट कराया।  

 रॉस टेलर दुनिया के चौथे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट स संन्यास लिया है। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के ही रिचर्ड हेडली, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण अपने अंतिम टेस्ट मैच की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह​ चुके हैं। इस लिस्ट में शामिल टेलर इकलौते खिलाड़ी हैं जिनकी पहचान टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज की नहीं बल्कि बल्लेबाज की रही है।

 
112 टेस्ट मैचों में टेलर के नाम केवल 3 विकेट

न्यूजीलैंड ने अपने स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर को विजयी विदाई दी। टेलर ने अपने आखिरी टेस्ट में दूसरी पारी में इबादत हुसैन को आउट किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने इबादल को कप्तान टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टेलर का यह तीसरा विकेट था। उनके नाम 112 टेस्ट मैचों में केवल तीन ही विकेट जुड़ पाया। उन्होंने इससे पहले, आखिरी बार 2 विकेट 2011 में भारत के खिलाफ खेले अहमदाबाद टेस्ट में लिए थे। तब टेलर ने हरभजन सिंह और एस श्रीसंत को आउट किया था।

ऐसा रहा टेलर का क्रिकेट करियर

37 साल के टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 44.66 की एवरेज से 7683 रन बनाए है, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने वनडे में 48.20 की औसत से 8581 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 21 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें