पैगंबर विवादः नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को लेकर भारतीय सरकार के फैसले पर आया शोएब अख्तर का रिऐक्शन
पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता गंवा चुके हैं। शोएब अख्तर ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

इस खबर को सुनें
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नेता नवीन जिंदल की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी। इन दोनों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस फैसले के लिए भारतीय सरकार की जमकर तारीफ की है। शोएब अख्तर ने ट्विटर के जरिए अपना बयान जारी किया है।
पैगंबर मोहम्मदः हामिद अंसारी बोले- ये निजी मामला नहीं, विरोध होना ही था

सब पर सख्ती: नूपुर शर्मा के बाद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ FIR
उन्होंने लिखा, 'पैगंबर मोहम्मद साहब का सम्मान ही हम लोगों के लिए सबकुछ है। हमारी जीना-मरना और कुछ भी करना सिर्फ और सिर्फ उनके लिए है। हमारे प्यारे पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर कहे गए असम्मानजनक शब्दों की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस शर्मनाक हरकत करने वाले लोगों को सस्पेंड करने के भारतीय सरकार के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। भारतीय सरकार को यह तय करना चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और इस तरह की चीजें फिर से ना हो।'