फोटो गैलरी

Hindi News CricketNow book Indane HP and Bharat gas cylinders by WhatsApp

अब WhatsApp से करें Indane, HP और Bharat गैस सिलेंडर की बुकिंग, जानें क्या है नंबर

पहले की तुलना में अब गैस सिलेंडर की बुकिंग पहले से सरल हो गया है। कोई भी कस्टमर एसएमएस के जरिए आसानी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपनी गैस बुकिंग कर सकता है। लेकिन अब आप अपने वाट्सएप से भी गैस बुकिंग...

अब WhatsApp से करें Indane, HP और Bharat गैस सिलेंडर की बुकिंग, जानें क्या है नंबर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Apr 2021 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले की तुलना में अब गैस सिलेंडर की बुकिंग पहले से सरल हो गया है। कोई भी कस्टमर एसएमएस के जरिए आसानी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपनी गैस बुकिंग कर सकता है। लेकिन अब आप अपने वाट्सएप से भी गैस बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। इंडेन, एचपी, भारत गैस की बुकिंग अब वाट्सएप के जरिए हो सकती है। 

पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने पर लगेगा चार्ज? जानें क्या कहते हैं नियम 

Indane GAS के कस्टमर 

इंडेन कंपनी के कस्टमर LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग 7718955555 पर काॅल करके कर सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप पर REFILL लिखकर कर 7588888824 पर वाट्सएप करें। ग्राहकों को बस इतना ध्यान रखना है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही वाट्सएप करें। 

HP GAS के कस्टमर 

एचपी के ग्राहक वाट्सएप पर 9222201122 पर वाट्सएप मैसेज भेजकर अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOOK टाइप करके 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। इसके अलावा अपने सब्सिडी से भी जुड़ी जानकारी इससे पा सकते हैं। 

बिल ह्वांग, दुनिया का सबसे अनलकी इंसान, दो दिन में गंवाए 15 खरब रुपये

भारत गैस  कस्टमर 

भारत गैस कस्टमर को 1 या फिर BOOK रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800224344 पर भेजना होगा। इसके बाद आप की बुकिंग रिक्वेस्ट को एजेंसी स्वीकार कर लेंगी और आपके वाट्सएप नंबर पर अलर्ट आएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें