फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBCCI के पूर्व सेक्रेटरी ने बताया क्यों रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल को बनाया जाए टेस्ट कप्तान

BCCI के पूर्व सेक्रेटरी ने बताया क्यों रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल को बनाया जाए टेस्ट कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सेक्रेटरी संजय जगदाले का मानना है कि विराट कोहली की जगह भारतीय टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को सौंप दी जानी चाहिए। राहुल 29 साल के...

BCCI के पूर्व सेक्रेटरी ने बताया क्यों रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल को बनाया जाए टेस्ट कप्तान
पीटीआई,इंदौरMon, 17 Jan 2022 05:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सेक्रेटरी संजय जगदाले का मानना है कि विराट कोहली की जगह भारतीय टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को सौंप दी जानी चाहिए। राहुल 29 साल के हैं और अगर कप्तान बनते हैं, तो टीम इंडिया को लॉन्ग टर्म टेस्ट कप्तान मिल जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। विराट ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले उन्हें वनडे कप्तानी के पद से हटा दिया गया था।

विराट ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि वह टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं। विराट भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट खेले, जिसमें से 40 में जीत दर्ज की। विराट ने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कप्तानी संभाली थी। जगदाले ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाया जाना चाहिए, जो लंबे समय तक खेल सके। तो मेरे हिसाब से केएल राहुल को अगला टेस्ट कप्तान होना चाहिए।'

बीसीसीआई ने अभी तक टेस्ट कप्तान की घोषणा नहीं की है। रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले उप-कप्तान बनाया गया था, ऐसे में माना जा रहा है कि टेस्ट टीम की कप्तानी भी उनको ही सौंपी जाएगी। रोहित पहले ही टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनाए जा चुके हैं। रोहित चोट के चलते दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं आए हैं और उनकी जगह वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें