सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की बड़ी समस्या को किया उजागर, रोहित की टीम को वर्ल्ड कप से पहले करना होगा सुधार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि टारगेट का बचाव करना हमेशा से टीम इंडिया की समस्या रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भी भारत की ये समस्या उजागर हुई।
इस खबर को सुनें
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि टारगेट को डिफेंड करना हमेशा से टीम इंडिया की समस्या रही है। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 12 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में कीवी टीम के 6 विकेट 131 के स्कोर पर ही गिर गए थे। फिर भी न्यूजीलैंड ने हार नहीं मानी और आखिरी ओवर तक लड़ते रहे। इस वजह से एक बार फिर भारत के टारगेट को डिफेंड करने की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं।
सुनील गावस्कर ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये हमेशा भारत की समस्याओं में से एक रहा है। डिफेंड करने में असमर्थ रहना। भारत हमेशा पीछा करने में अच्छा रहा है। अगर इसी तरह की स्थिति भारत को 350 रन हासिल करने के लिए दी गई होती, तो मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी जैसी है वह इसे हासिल कर लेते।''
उन्होंने कहा, ''जैसा हमने देखा। हमने टी20 फॉर्मेट में पहले भी देखा है। भारत 190-200 तक पहुंच सकता है, लेकिन टोटल को डिफेंड करने में परेशानी होती है। इसलिए साफ है कि भारत के लिए गेंदबाजी विभाग चिंता का विषय है। यहां पर आपको सोचना होगा।''
यार आपने 200 बनाकर तीन मैच नहीं खेले... कप्तान रोहित शर्मा के सवाल पर ईशान किशन का बाउंसर- Video
इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में सुनील गावस्कर ने जो सवाल खड़ा किया है, उसका भारत को जल्द से जल्द हल निकालना होगा। क्योंकि टूर्नामेंट से पहले भारत के पास अब ज्यादा वनडे मैच खेलने के लिए नहीं हैं। ऐसे में टीम को बेहतर गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।