राजस्थान रॉयल्स का स्टार क्रिकेटर बोला- फिनिशर रोल में धोनी के आस-पास कोई नहीं
जब भी बात फिनिशर की आती है, नाम सबसे पहले किसी की भी जुबां पर महेंद्र सिंह धोनी का ही आता है। राजस्थान रॉयल्स के फिनिशर रियान पराग ने कहा कि इस मामले में धोनी के आस-पास भी कोई नहीं पहुंच पाया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। साल 2022 के प्रदर्शन को भुलाकर एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके इस सीजन में दमदार वापसी करना चाहेगी। आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (पांच खिताब) और सीएसके (चार खिताब) दोनों क्रम से 10वें और 9वें नंबर पर रही थीं। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग ने सीएसके के कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है। रियान पराग ने कहा कि जब बात वाइट बॉल क्रिकेट की आती है, तो धोनी से बेहतर फिनिशर कोई है ही नहीं।
कप्तानी मिलते ही नीतीश के बदले तेवर, रिपोर्टर के सवाल पर दिया ऐसा जवाब
पीटीआई पर रियान पराग ने कहा, 'मैं पिछले तीन साल से अपनी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा रहा हूं। इस दौरान मेरे दिमाग में बस एक ही नाम आता है और वह है एमएस धोनी का और यह मैं पहले भी कह चुका हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई और इस कला में इतना माहिर हो पाया है। इस रोल को निभाने के लिए मैं हमेशा उनसे सीख लेने की कोशिश करता हूं। वह किस तरह से मैच फिनिश करते हैं या फिर किस तरह से मैच को आखिरी तक ले जाते हैं।'
ट्रॉफी जीतने के लिए PBKS कोच बेलिस अपनाएंगे ये तरीका, ये है पूरा प्लान
सीएसके और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाना है। रियान पराग ने कहा, 'अगर मुझसे राजस्थान रॉयल्स ने पूछा होता कि मैं किस नंबर पर बैटिंग करना चाहता हूं तो मैं नंबर-4 कहता, लेकिन मैं उस बैटिंग ऑर्डर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं, जहां मेरी टीम चाहती है। जहां भी टीम मैनेजमेंट को लगता है कि मैं बेस्ट फिट होता हूं। यह टीम गेम है, जो कॉम्बिनेशन फिट बैठेगा, उस पर बैटिंग करेंगे।'