फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारतीय अंपायर नितिन मेनन के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास

भारतीय अंपायर नितिन मेनन के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास

भारत के अंपायर नितिन मेनन इतिहास रचने वाले हैं। वे पहली बार आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में अंपायरी करेंगे और वे सबसे कम उम्र के अंपायर होंगे, जो मेंस वर्ल्ड कप में अंपायरी करेंगे। 

भारतीय अंपायर नितिन मेनन के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने सोमवार 25 सितंबर को मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया। भारत के दो लोगों को इसमें शामिल किया गया है, जिनमें एक अंपायर और एक मैच रेफरी होंगे, जो वर्ल्ड कप में ऑफिशिएट करेंगे। खास बात ये है कि भारत के अंपायर नितिन मेनन एक इतिहास रचने वाले हैं। 

नितिन मेनन आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आगाज मैच में 5 अक्टूबर को मैदानी अंपायर होंगे। उनके साथ श्रीलंका के कुमार धर्मसेना भी इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में अंपायरी करेंगे। इसी दौरान नितिन मेनन के नाम एक रिकॉर्ड बनेगा। 39 वर्षीय नितिन मेनन दुनिया के सबसे कम उम्र के अंपायर होंगे, जो आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अंपायरी करेंगे। 

श्रेयस अय्यर को शतक जड़ने के बाद हुआ था असहनीय दर्द, बोले- मैं बैट भी सही से नहीं पकड़ पा रहा था

विश्व कप 2023 की देखरेख के लिए आईसीसी ने 20 लोगों की टीम का ऐलान किया है। इसमें 16 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं, जिनमें 12 अंपायर आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य हैं। इन 16 अंपायरों में से छह अंपायर ऐसे हैं, जो पहली बार आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा होंगे। मेनन के अलावा शाहिद, अहसान रजा, एडरियन होल्डस्टॉक, व्हार्फ और क्रिस ब्राउन शामिल हैं। 

आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स

अंपायर: क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका), क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), अहसान रजा (पाकिस्तान), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज) और पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया)।

मैच रेफरी: जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), एंडी पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) और जवागल श्रीनाथ (भारत)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें