भारत के अंपायर नितिन मेनन के नाम दर्ज होगी ये बड़ी उपलब्धि, पूरी कराएंगे फैब 4 की 'स्पेशल सेंचुरी'
नितिन मेनन के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज होने वाली है। वे फैब 4 की 'स्पेशल सेंचुरी' पूरी कराने वाले हैं। वे विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ की तरह केन विलियमसन के भी 100वें टेस्ट में अंपायर होंगे।
भारत के अंपायर नितिन मेनन खुद को बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली समझ सकते हैं, क्योंकि वह दुनिया के एकमात्र अंपायर हैं, जो मौजूदा समय के चार दिग्गज खिलाड़ियों की ऐतिहासिक मैच के गवाह बनेंगे। फैब 4 में विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को शामिल किया जाता है। इनमें से तीन खिलाड़ी 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन केन विलियमसन 8 मार्च को ऐसा करने जा रहे हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि विराट, रूट और स्मिथ के 100वें टेस्ट मैच में नितिन मेनन ही अंपायर थे और विलियमसन की स्पेशल सेंचुरी में भी नितिन मेनन ही अंपायर होंगे।
आपको बता दें, नितिन मेनन ने सबसे पहले जो रूट के 100वें टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी। ये मैच 5 फरवरी 2021 को चेन्नई में भारत के खिलाफ खेला गया था। इसके बाद विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में भी नितिन मेनन अंपायर थे। ये मैच श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 4 मार्च 2022 को खेला गया था। वहीं, पिछले साल लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 6 जुलाई को स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे थे। उस मैच में भी अंपायर नितिन मेनन ही थे। अब 8 मार्च को केन विलियमसन 100वां टेस्ट खेलने वाले हैं और इस बार भी नितन मेनन को अंपायर की भूमिका संभालनी है।
नितिन मेनन खुद को सौभाग्यशाली मानेंगे, क्योंकि विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन पिछले दो दशक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हैं और इन दिग्गजों के 100वें-100वें टेस्ट मैच में उनको अंपायरिंग करने का मौका मिला है। नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं और वे सटीक फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। उनके फैसले बहुत ही ज्यादा एक्यूरेट होते हैं। कई बार तो अंपायर्स कॉल भी खेल में नहीं आता है। छोटी से उम्र से ही वह अंपायरिंग की दुनिया में हैं, लेकिन अब बड़ा नाम वे विश्व क्रिकेट में अपनी अंपायरिंग को लेकर बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।